संदेश

फ़रवरी, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आई टी बी पी की 29वीं वाहिनी द्वारा छोटेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं कृषि यंत्र सामग्री का वितरण......।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़बर      जिला कोण्डागांव   //नक्सल प्रभावित जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं। इसी क्रम में उप-महानिरीक्षक श्री राणा युध्दवीर सिंह सन्धु क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर). 29वीं वाहिनी के सेनानी श्री महेन्द्र प्रताप एवं द्वितीय कमान  सैय्यद जावेद अली के मार्गदर्शन में गुरूवार 29 फरवरी को सीओबी छोटेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कृषि यंत्र संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मुण्डाटिकरा, गौरदण्ड, कांकेरखेडा होरनार, एवं सहपाल के 150 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क में चिकित्सा जाँच की गई एवं दवाइयां भी वितरित की गई।  कार्यक्रम में 29वीं वाहिनी के नि/जीडी परविंदर सिंह ने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हंै। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप हमेशा आप लोगों की सेवा के लिय...

खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के 98 मामले दर्ज.......।

चित्र
  बिलासपुर ज़िला से सोनू बारमते की ख़बर  बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर जिले में खनिज विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं परिवहन विभाग के टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा सतत निरीक्षण करते हुए माह फरवरी 2024 में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर कार्रवाई करते हुए कुल 98 मामले दर्ज किए गए।  सयुक्त टीम एवं खनिज अमला द्वारा अवैध खनिज परिवहन करते पाए जाने पर रेत के 53, चूनापत्थर के 12, मुरूम के 06 एवं कोयला के 02 प्रकरणों सहित कुल 73 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 52 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अवैध परिवहनकर्ताओं से 11 लाख 98 हजार 3 सौ 22 रूपए जमा कराया गया है। शेष 21 प्रकरणों में अर्थदण्ड वसूली की कार्रवाई की जा रही है।  अवैध खनिज उत्खनन करते पाए जाने पर रेत के 14 एवं मुरूम के 05 प्रकरणों सहित कुल 19 प्रकरण दर्ज किया गया है। जिसका निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की 12 लाख 35 हजार 9 सौ 76 रूपए जमा कराया गया है। इसी प्रकार अवैध खनिज भण्डारण करते पाए जाने पर रेत के 06 प्रकरण दर्ज किया गया है जिसमें से 03 प्रकरणों का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की 2 लाख ...

टी.बी. मुक्त पंचायत के लिए की गई अपील.......।

चित्र
कांकेर से सोनू बारमते की ख़बर   उत्तर बस्तर कांकेर // राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल सीईओ सुश्री हर्शलता वर्मा द्वारा टी.बी. मुक्त पंचायत एवं विकासखण्ड दुर्गुकोंदल को 2025 तक टी.बी. मुक्त किये जाने हेतु सभी नागरिकों से अपील की गई।  ग्राम पंचायत में देखी गई उत्साह लोगों के प्रति उन्होंने कहा कि जैसे ही टीबी रोग के लक्षण आए, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बलगम की जांच कराएं। साथ ही टीबी मरीजों को 06 माह तक गोद लेने के लिए भी सभी समाजसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं से अपील की गई। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज किशोरे, जिला कार्यक्रम समन्वयक  दीपक राजपूत, टी.बी. सुपरवाईजर  राजीव गावडे़, पिरामल स्वास्थ्य से  रावेन्द्र अवस्थी,  रूपेन्द्र देवदास एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

लक्ष्य हासिल करने पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ कड़ी मेहनत करें - कलेक्टर राहुल देव.....।

चित्र
मुंगेली जिला से सोनू बारमते  मुंगेली //  मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर  राहुल देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती देवी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति पर आधारित गीतों में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।  विद्यार्थियों द्वारा दी गई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों मतदान के लिए प्रेरित करने वाले दो छात्रों और खेल में महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले एक छात्र को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया फास्टरपुर महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन लेक्टर ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य को आगे रखिए और उसे प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ऊ...

पोस्टर बैनर के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का किया गया प्रचार-प्रसार.......।

चित्र
  बेमेतरा ज़िला से सोनू बारमते की ख़बर  छत्तीसगढ़ /बेमेतरा / वर्ष का प्रथम नेशनल लोक अदालत 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जिला सत्र न्यायाधीश श्री बृजेन्द्र कुमार शास्त्री के निर्देशन में प्राधिकरण के पैरालीगल वालंटियर्स सोनिया राजपूत, वेतन सिंह, दुवेन्द्र सिंह वर्मा, देवेन्द्र कुमार यादव, चंद्रकिशोर सिंह, पवन कुमार साहू, पंकज घृतलहरे, कु.स्थाति द्वारा स्थान कलेक्ट्रेट कार्यालय, सिग्नल चौक, नवागढ़ चौक, भद्रकाली मंदिर बेमेतरा, बिजली ऑफिस, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा, जिला अस्पताल बेमेतरा, बैंक ऑफ बडौदा बेमेतरा, पोस्ट ऑफिस बेमेतरा, एसबीएम एटीएम, तालुका साजा, तहसील कार्यालय बेरला, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेरला, देवरबीजा, साजा, खम्हरिया, छ.ग. राज्य ग्रामीण बालसमुंद, तहसील कार्यालय नादघाट में आगागी नेशनल लोक अदालत 09 मार्च आयोजन का बनैर, पोस्टर लगाकर, पाम्पलेट का वितरण कर लोक अदालत के संबंध में आमजन एवं पक्षकारों को जागरूक किया ।  इस मौके पर बताया गया कि यदि उनके या उनके किसी मित्र, परिजन का कोई राजीनामा योग्य मामल...

नारी शक्ति के व्यापक योगदान की महता : सतनामी बेटी -काजल दिनकर.....

चित्र
बिलासपुर ज़िला से अनिल बघेल की ख़बर  बिलासपुर / आज के परिवेश में केंद्र सरकार घर-घर में पड़ी मानसिक बेड़ियों को धीरे-धीरे अपनी नारीत्व योजनाओं के माध्यम से तोड़कर सशक्त और समृद्ध की मिसाल के रूप में खड़ा कर दिया है    नारी शक्ति को इस संसार की सृजनशक्ति माना जाता है ऐसे ही शक्ति जो संसार को जोड़ती है पूरी सृष्टि को संचालित और नियंत्रित करती है   नारी शक्ति एक ऐसी शक्ति है जो सारे देश को समाज को कभी मां के रूप में कभी बहन के रूप में कभी एक पत्नी के रूप में तो कभी एक बेटी के रूप में एकता के सूत्र में बांधती है        नारी समाज का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसके बिना समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है  नारी के अंदर सहनशीलता धैर्य प्रेम ममता और मधुर वाणी जैसे बहुत से गुण विद्यमान है जो की नारी की असली शक्ति है यदि कोई नारी कुछ करने का निश्चय कर ले तो वह उस कार्य को करें बिना पीछे नहीं हटती है और वह बहुत से क्षेत्र में पुरुषों से बेहतरीन कार्य कर अपनी शक्ति का परिचय देती है प्राचीन काल से ही हमारे समाज में  झांसी की रानी गुरु माता ममतामई म...

कोटपा एक्ट के तहत 11 दुकानों में की गई चालानी कार्यवाही

चित्र
मुंगेली // कलेक्टर  राहुल देव के निर्देशानुसार राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत कोटपा एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. देवेन्द्र पैकरा के मार्गदर्शन में संयुक्त टीम द्वारा विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम सरईपतेरा के 11 दुकानों मे कोटपा एक्ट के तहत 1250 रूपए की चालानी कार्यवाही की गई तथा 10 दुकानों को चेतावनी देकर छोड़ा गया।  शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल सरईपतेरा में नशीली औषधियों के दुष्परिणाम पर जागरूकता कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया और विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की समझाईश दी गई। औषधि निरीक्षक श्रीमति किरण सिंह ने बताया कि नशीली दवाओं के रख-रखाव एवं दुरूपयोग को रोकने हेतु समय-समय पर औषधि संस्थानों की नियमित जांच की जाती है। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक एवं स्कूली बच्चे मौजूद रहे।

खाद्य मंत्री शामिल हुए जिला स्तरीय ठेठवार यादव समाज के सम्मेलन मे यादव समाज का गौरवशाली इतिहास : मंत्री दयाल दास.....।

चित्र
बेमेतरा ज़िला से सोनू बारमते    बेमेतरा /  बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़  में रविवार को जिला स्तरीय ठेठवार यादव समाज का सम्मेलन हुआ। मुख्य अतिथि के तौर पर खाद्य मंत्री  दयालदास बघेल शामिल हुए । सम्मेलन में अहीर नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सम्मेलन  बस स्टैंड के पास आयोजित हुआ। भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र वासियों  की खुशहाली की कामना की। ज़िला  समाज के ज़िला अध्यक्ष डॉ. बी .पी. यदु सहित पदाधिकारियों  ने मंत्री बघेल का गजमाला से स्वागत किया। उन्हें  राउत खुमारी पहनायी ।     मुख्य अतिथि के आसंदी से खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल ने कहा कि ठेठवार यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। यादव भगवान श्रीकृष्ण के वंशज है। हम सभी को उनके आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ठेठवार यादव समाज मेहनतकश समाज है। मंत्री ने कहा कि वर्तमान में राजनीति से लेकर यादव समाज के लोग भी उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय हेमचन्द्र यादव  याद किया, उनकी यादों को साझा ...

आईएमए के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल....।

चित्र
छत्तीसगढ / रायपुर.. उप मुख्यमंत्री अरूण साव और स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल आज बिलासपुर में आईएमए (Indian Medical Association) के 19वें राष्ट्रीय सम्मेलन के समापन समारोह में शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री  साव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गरीबों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, यह हमारी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बढ़ती बीमारियों के कारण डॉक्टरों की जरूरत बढ़ी है। ऐसे समय में डॉक्टरों की जिम्मेदारी भी बढ़ी है। उन्होंने आईएमए की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन चिकित्सा के क्षेत्र में जन कल्याण के लिए अच्छा काम कर रहा है। गरीबों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : श् अरुण साव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  श्याम बिहारी जायसवाल ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि हम प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को पूरा करने और आयुष्मान योजना के माध्यम से गरीबों को निःशुल्क इलाज मुहैया कराने के दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धरती के भगवान डॉक्टर ही हो...

विश्वगुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वी जयंती अहिरवार समाज द्वारा भव्य रूप से बिलासपुर में मनाया गया.......।

चित्र
बिलासपुर ज़िला से अनिल बघेल की ख़बर  छत्तीसगढ / बिलासपुर / अहिरवार समाज द्वारा भव्य रूप से बिलासपुर में मनाया गया जिलास्तरीय गुरु रविदास जयंती अहिरवार समाज के सभी महिला व पुरषों द्वारा मनाया गया।प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम सर्वप्रथम सुबह गुरु रविदास जी की आरती सुबह 8 बजे,9 बजे दयालबंद गुरुद्वारा के रागी जत्था द्वारा गुरु की अमृतवाणी किया गया। 11 बजे से ""माता पिता स्व.  मंटोरा देवी, शांति देवी,  आजूराम रायकर की स्मृति"" में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरुस्कार वितरण किया गया। जिलास्तरीय गुरु रविदास जी की जयंती मांघी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं।इस वर्ष भी 24.2.2024 दिन शनिवार को  बजे बिलासपुर के सभी अहिरवार समाज के सदस्यो द्वारा गांधी चौक से भव्य शोभायात्रा ग्रुप में निकली गई।जिसमे करबला,टिकरापारा,चिंगराजपारा,देवरीखुर्द,तालापारा,तारबहार, प रसदा,मोपका व बिलासपुर अहिरवार समाज के सभी सदस्यों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का रूट सभी गांधी चौक में एकत्रित होकर जूना बिलासपुर, हटरी चौक,गोल...

मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम की जन प्रतिनिधि की द्वारा किया गया भूमि पूजन....।

चित्र
बिलासपुर से सोनू बारमते की ख़बर  बिलासपुर / मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत ग्राम मोहदा मे आज चोरहाभैना से कोटिया 2.48 कि.मी. लागत 65.13 लाख रुपये, मगरमच्छला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क मार्ग 1.55 कि.मी 36.61 लाख रुपये, बरतोरी मुख्य मार्ग से कुवापाली पहुच मार्ग 1.40 कि. मी, 25. 77लाख मोहदा से अटरा पहुच मार्ग 2.37 कि. मी 78.82 लाख रुपये के लागत से इन मार्ग का नवीनीकरण किया जा रहा है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी जी, कोमल ठाकुर, सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, कार्यकर्ता गण, विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़: जिले के मुंगेली एवं लोरमी विधानसभा में आयोजित हुआ कार्यक्रम.....।

चित्र
मुंगेली //  विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के अंतर्गत आज नगर पंचायत लोरमी के मानस मंच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री का जिला प्रशासन के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों सहित गणमान्य नागरिकों ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उप मुख्यमंत्री  साव ने मंच प्रांगण में स्थित मंदिर में  रामलला की पूजा-अर्चना की तथा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की।  प्रधानमंत्री ने 34 हजार 400 करोड़ रूपए से अधिक की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री  साव ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ को देश का अग्रणी राज्य बनाने ‘‘विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़’’ अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के हाथों हो रहा है। यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री  मोदी छत्तीसगढ़ की जनता को 34 हजार करोड़ रूपए से अधिक की परियोजनाओं का सौगात दिया है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में विकसित भारत के संकल्प के साथ आज हर घर में शौचालय, गैस कनेक्शन, मुफ्त ...

आगामी एक मार्च से होंगी हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी मुख्य परीक्षा दोनों परीक्षाओं में 23067 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे......।

चित्र
  जिला बेमेतरा से सोनू बारमते की ख़बर  बेमेतरा /- छत्तीसगढ़  माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा। आगामी एक मार्च  और  हाई स्कूल परीक्षा 2 मार्च से  प्रारंभ होने जा रही है। परीक्षा प्रातः 09.00 बजे से लेकर 12.15 बजे तक सम्पन्न होगी। इस वर्ष जिले में कुल 77 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 01 नये परीक्षा केन्द्र विकासखण्ड नवागढ़ में शा.उ.मा.वि.मगरघटा, विकासखण्ड-नवागढ़ को बनाया गया है। हायर सेकण्डरी और  हाई स्कूल परीक्षा कुल 23067  परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें  14158 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी की परीक्षा में और 8909 परीक्षार्थी हाई स्कूल परीक्षा शामिल होंगे।। सभी केन्द्राध्यक्षों को गोपनीय सामग्री का वितरण पूरी सुरक्षा के साथ आज शनिवार को समन्वय केन्द्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में किया गया। उक्त सामग्री सील बंद पेटियों में सम्पूर्ण पुलिस अभिरक्षा में बसों के माध्यम से संबंधित थानों में जमा करने रवाना की गई शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में हाई स्कूल / हायर सेकण्डरी मुख्य पर...

खाद्य मंत्री बघेल ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य जीवन की शुभकामना दी और उपहार भेंट किए......।

चित्र
जिला बेमेतरा से सोनू बारमते की ख़बर    बेमेतरा / नवागढ़ / बेमेतरा ज़िले के विकासखंड नवागढ़ के  संबलपुर के हायर सेकण्ड्री स्कूल परिसर में आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 70 जोड़े  विवाह बंधन में बंधे। इस अवसर पर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  दयाल दास बघेल ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया साथ ही सुखी दाम्पत्य की शुभकामना भी दी साथ ही उपहार भेंट किए। उन्होंने कहा कि निर्धन कन्याओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना वरदान है। इस योजना के माध्यम से  फ़िज़ूल खर्च एवं दहेज प्रथा जैसे कुरीतियों को समाप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। अब ऐसे कन्याओं के  माता-पिता को आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा खाद्य मंत्री बघेल  ने कहा कि शादी सामजिक जीवन में एक महत्वपूर्ण अंग है। यह वर-वधु का नहीं बल्कि दो दिलों का मिलन और दो परिवारों का एक होना भी है। उन्होंने कहा कि समाज में हम सब की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, चाहे वो सामाजिक, संस्कृति, आर्थिक किसी भी क्षेत्र में हो। हम सब को मिल-जुलकर अपने दायित्वों का निर्वहन करना होता है. ...

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज की जयंती समारोह पर इंजी. कृष्णा रायकर विशेस..... आप सभी प्रदेशवासियों को दिए हार्दिक शुभकामनाएं.......।

चित्र
छत्तीसगढ / बिलासपुर / संत रविदास जयंती त्योहार माघ मास की पूर्णिमा तिथि को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रकार के कार्यक्रम एवं कीर्तन आयोजित किए जाते हैं।  इस दिन संत रविदास जी के दोहे एवं वचन का पाठ किया जाता है। संत रविदास जी के जन्म तिथि को लेकर कई इतिहासकारों में मतभेद है। संत रविदास जी ने समाज से उच्च -नीच के भेदभाव को दूर करने के लिए कई दोहे एवं वचन को लोगों तक पहुंच थे। रविदास जी से प्रभावित होकर कृष्ण भक्त मीरा आध्यात्म को अपनाकर अपना संपूर्ण श्री कृष्ण भगवान के नाम पर कर दी थी। इतिहासकारों के अनुसार उनके जन्मदिन को ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 में 24 फरवरी दिन शनिवार को रविदास जयंती मनाया जाएगा। इस जयंती के उपलक्ष में लोग एक- दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से ही बिना किसी विवाद से हुआ भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा : कौशिक .......।

चित्र
बिलासपुर से सोनू बारमते खबर    छत्तीसगढ/ बिलासपुर /  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में अयोध्या में विराजे भगवान श्री रामललला का इतिहास बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा में अयोध्या में विराजे भगवान  रामललला का बताया इतिहास बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भगवान राम का त्रेतायुग में जन्म हुआ। गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना की है। वाल्मिकी जी ने रामायण की रचना की है और अनेक ऐसे ग्रंथ मिल जायेंगे, जिसमें प्रभु राम चंद्र जी की और उनके पूर्वज राजा दशरथ से लेकर, राजा अज से लेकर, रघु कुल से लेकर, ये सारी बातों का उल्लेख हमारी ग्रंथों में आया है। अयोध्या में भगवान राम का जन्म हुआ और कालांतर के साथ हम द्वापर और द्वापर के बाद आज कलयुग में आये, लेकिन अयोध्या में जहां भगवान राम ने जन्म लिया, वह मंदिर स्थापित रही। किन्तु पिछले पांच सौ सालों के विवाद के बाद हमने पुनः श्री राम भगवान को रामलला की जन्मभूमि अयोध्या में विराजे है।...

अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों की विरुध उचित कार्रवाई की संबंध में भीम रेजीमेंट जिला मुंगेली ने जिला आबकारी विभाग को दिया ज्ञापन......।

चित्र
छत्तीसगढ़ / मुंगेली / मुंगेली जिले में सनसनी खोज फैली हुई है  की शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। यह समस्या को देखते हुए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ मुंगेली इकाई  की संगठन ने शराब तस्करो की ऊपर रोक लगाने हेतु  असिस्टेंट कमिश्नर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई और साथ ही तत्काल कार्यवाही की माग की गई है   समय सीमा से पहले कार्यवाही नही   की जाती है तो जिला कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई है। शराब माफियो की बढ़ती जा रही है जाल........।  शराब माफियो चंद पैसों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सरकारी भट्टी से अधिक मात्रा में शराब भट्टी से  शराब ले जाकर अधिक रेट पर बेच रहे है। जिसके करण समाज में अशांति फलती नजर आ रही है। जिला आबकारी विभाग इन शराब तस्करों पर क्यों अंकुश नहीं लग पा रही है आखिर क्या वजह है यह कारोबार कब तक  जारी रहेगी। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प्रेमचंद कुर्रे प्रदेश कार्य कोशा अध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बंजारा कुलदीप जांगड़े कार्य अध्यक्ष मुंगेली शहर अध्यक्ष करन आदिले जीवन...

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना : 228 हितग्राहियों को मिला गैस कनेक्शन धुंआरहित रसोई के लिए क्रांतिकारी परिवर्तन : सांसद मंडावी....।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़ास ख़बर  उत्तर बस्तर कांकेर, / प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन हेतु आज न्यू कम्युनिटी हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री मोहन मंडावी सहित जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में 228 हितग्राहियों को नया गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। सांसद श्री मंडावी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना महिलाओं के हित में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से महिलाओं को स्वच्छ वातावरण  के साथ धुंआरहित रसोई मिला है, जो क्रांतिकारी परिवर्तन है।  साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक परिवर्तन आया है। उन्होंने इस अवसर पर एलपीजी कनेक्शन प्राप्त करने वाली महिलाओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री देवलाल दुग्गा एवं  सुमित्रा मारकोले, छत्तीसगढ़ मत्स्य बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा,  दिलीप जायसवाल सहित विभिन्न वार्डों के पार्षदगण उपस्थित थे।

अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज विभाग की कार्रवाई हाईवा जप्त कर 1 लाख से अधिक का जुर्माना.....।

चित्र
  बिलासपुर से सोनू बारमते की ख़बर  बिलासपुर ,/ खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। विभिन्न माध्यमों से शिकायत/ सूचना प्राप्त होने पर 21 से 22 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन, भण्डारण एवं परिवहन के कुल 07 मामलों पर कार्रवाई की मंगला, कोनी एवं मस्तुरी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत भण्डारण के 02 मामलों में कार्रवाई की गई तथा अवैध रेत परिवहन के 01, अवैध मुरूम परिवहन के 01, एवं अवैध चूनापत्थर परिवहन के 03 मामलो पर कार्रवाई करते हुए 05 हाईवा जप्त कर थाना मस्तूरी तथा थाना कोनी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इसके अतिरिक्त ग्राम कोपरा क्षेत्र में अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण का निराकरण करते हुए अर्थदण्ड की राशि एक लाख बहत्तर रूपए जमा कराया गया है। अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर खनिज विभाग   जप्त खनिजमय वाहनों पर खनिज अधिनियम के प्रावधानों के तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा रेत उत्खनन हेतु प्रतिबंधित क्षेत्रों का भी सतत निरीक्षण किया जा रहा है। उक्त क्षेत्र से यदि अवैध रेत उत्खनन, परिवहन के मामले दर्ज होने पर ...

उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद 18 कार्यों के लिए मिली प्रशासकीय स्वीकृति.....।

चित्र
बिलासपुर से सोनू बारमते ख़बर  बिलासपुर. /. राज्य शासन के लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली, रायगढ़ राजनांदगांव, रायपुर, जशपुर, बस्तर और सूरजपुर जिले में विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए 36 करोड़ 60 लाख 50 हजार रुपए मंजूर किए गए हैं। उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री श्री अरुण साव के अनुमोदन के बाद विभाग ने 18 कार्यों के लिए कुल 39 करोड़ 58 लाख 99 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड में रहंगी नाला पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 85 लाख रुपए, खैरवार बघमार से अमलडीही मार्ग के लिए एक करोड़ 84 लाख रुपए, लोरमी विकासखंड के डी-1 नहर से पठारी कांपा मार्ग के लिए दो करोड़ तीन लाख रुपए और अखरार से श्मशान घाट पहुंच मार्ग के लिए एक करोड़ 38 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के निर्माण के लिए 36.61 करोड़ रुपए मंजूर... ..... विभाग द्वारा रायगढ़ जिले के लोहरसिंग-लिंजीर मार्ग के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के लिए एक करोड़ 76 लाख रुपए, राजनांदगांव के पारीखुर्द में आंगनबाड़ी से श्मशान घाट पहुंच म...

मुंगेली कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई प्राथमिक शाला नवलपुर के शिक्षक दुर्गेश राठौर निलंबित ....।

चित्र
छत्तीसगढ़ मुंगेली //  कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी जी.एल. चतुर्वेदी द्वारा जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम नवलपुर प्राथमिक शाला के सहायक शिक्षक (एलबी)  दुर्गेश राठौर को निलंबित किया गया। कलेक्टर जनदर्शन में सहायक शिक्षक  दुर्गेश राठौर के विरुद्ध नशे की हालत में विद्यालय आने और अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने की शिकायत प्राप्त हुई थी। नशे की हालत में विद्यालय आने और अध्यापन में रुचि न लेने के कारण हुई कार्यवाही  कलेक्टर ने तत्काल जांच के लिए डीईओ को निर्देशित किया। जिसके परिपालन में लोरमी में विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच की गई। आरोप सही पाए जाने पर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबन की कार्यवाही की गई। निलंबन अवधि में  राठौर को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लोरमी में संलग्न करते हुए जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। 

जिला मिशन समन्वयक द्वारा किया गया विद्यालयों का निरीक्षण बच्चों के साथ किया भोजन....।

चित्र
जिला बेमेतरा से सोनू बारमते की ख़बर  छत्तीसगढ़ /  बेमेतरा जिला मिशन समन्वयक  नरेन्द्र वर्मा ने आज विकासखंड बेमेतरा और बेरला के पीएम विद्यालय व विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम विकासखंड बेरला अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला सरदा जो की एक पीएम  विद्यालय है क्योंकि पीएम विद्यालय प्रत्येक विकासखंड में एक संचालित है तथा केंद्र शासन के महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत पीएम विद्यालय को सबसे प्राथमिकता के तौर पर प्रत्येक विकासखंड में एक मॉडल विद्यालय के रूप में लिया गया है ।       कलेक्टर  रणबीर शर्मा ने ज़िले के सभी एसडीएम एवं ज़िला शिक्षा अधिकारी सहित सभी  संबंधित अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण और  वहां की सुविधाओं के साथ   बच्चों को परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता को भी देखने के निर्देश दिये है।   आज ज़िला मिशन समन्वयक द्वारा जा कर स्कूल की  भौतिक सुविधाओं जैसे किचन गार्डन, एलइडी लाइट्स की व्यवस्था प्रिंट भी वातावरण, कंपोस्ट खाद हेतु आवश्यक व्यवस्था आदि से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध म...

कलेक्टर चंदन कुमार ने 140 वृध्दजनों का किया गया सम्मान......।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़बर  बलौदाबाजार-भाटापारा बलौदाबाजार / कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर वरिष्ठ नागरिक की सुरक्षा तथा सम्मान के प्रति समाज में सकारात्मक वातावरण विकसित करने हेतु प्रतिवर्ष की तरह अंतर्राष्ट्रीय वृध्दजन दिवस के अवसर पर विकासखंड पलारी अंतर्गत ग्राम भवानीपुर एंव यु0डी0आई0डी पंजीयन ग्राम गिधपुरी में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी वृध्दजनों कों वरिष्ठ नागरिक भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में विस्तृत जानकारी समाज कल्याण विभाग के द्वारा दी गई। इसके साथ ही 121 वृध्दजन को शाल एवं श्रीफल से सम्मानित व 19 दिव्यांग हितग्राहीयों का यु.डी.आई.डी कार्ड हेतु पंजीयन किया गया। कुल 140 हितग्राहियों को विभाग द्वारा लाभान्वित किया गया। इस अवसर पर उप संचालक समाज कल्याण विभाग अरविंद गेडाम, जनपद सदस्य कुसुमलता ध्रुव, पलारी जनपद पंचायत समाज शिक्षा संगठक मारूती राव, ग्राम भवानीपुर, गिधपुरी सचिव, सरपंच, उप सरपंच सहित समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों को प्राथमिकता से करें पूरा कलेक्टर........।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़बर  बलौदाबाजार / भाटापारा  छत्तीसगढ़  / बलौदाबजार  / कलेक्टर चंदन कुमार ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए. जिसमें उन्होनें केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वाेच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। उन्होनें आज विशेष  रूप से पीएम आवास योजना के संबंध में जानकारी लेते हुए हितग्राहियों को इस योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए पूरी संवेदनशीलता से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, इसके क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी प्रकार उन्होंने पीवीटीजी समुदाय के वृद्धजनों को पेंशन योजना से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव में सर्वे सूची बनाने तथा जल जीवन मिशन के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ विभिन्न विभागों के चल रहे निमार्ण निकायों ...

हाईवा, जेसीबी जप्त कर 3.34 लाख से अधिक का जुर्माना अवैध रेत भण्डारण, मुरूम उत्खनन एवं परिवहन पर कार्रवाई.......।

चित्र
  सोनी बारमते की ख़बर  बिलासपुर /छत्तीसगढ़  बिलासपुर / खनिज अमला द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं विभिन्न माध्यमों से शिकायत अथवा सूचना प्राप्त होने पर 17 फरवरी से 20 फरवरी तक खनिजों के अवैध उत्खनन भण्डारण परिवहन के कुल 03 मामलों पर कार्रवाई की गई,छनपुर कछार एवं मस्तुरी क्षेत्रों में जांच के दौरान अवैध रेत भण्डारण के चार प्रकरणों पर 2 फरवरी को नोंटिस जारी किया गया था जिस पर कार्रवाई करते हुए 03 प्रकरणों में अर्थदण्ड/समझौता राशि रू. 2 लाख 54 हजार जमा कराया गया है तथा 01 प्रकरण में कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं  सरपंच, ग्राम पंचायत रहंगी को शासकीय निर्माण कार्यं में खनिज मुरूम के उपयोग हेंतु अनुमति दी गई थी, किन्तु उनके द्वारा मुरूम अन्यत्र बिक्री करते हुए पाये जानें पर अवैध मुरूम उत्खनन का प्रकरण दर्ज करते हुए 02 हाईवा जप्त कर थाना चकरभाठा में सुरक्षार्थ रखा गया है तथा अर्थदण्ड, समझौता राशि अस्सी हजार दो सौ रूपये जमा कराया गया हैं, इसके अतिरिक्त ग्राम बेलमुण्डी क्षेत्र में जांच के दौरान अवैध मुरूम उत्खनन के प्रकरण दर्ज करते हु...

आदतन लापरवाह शिक्षक प्रधानपाठक दयाशंकर कन्नौजे को कलेक्टर ने किया निलंबित ग्राम वासियों की शिकायत पर हुई कार्रवाई.....।

चित्र
सोनू बारमते  बलौदाबाजार / भाटापारा  बलौदाबाजार ,/ ग्राम वासियों की शिकायत पर प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला कुम्हारी वि.ख. बलौदाबाजार में पदस्थ शिक्षक दयाशंकर कन्नौजे को आज कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। दयाशंकर कन्नौजे प्रधान पाठक शास.प्राथ.शाला कुम्हारी वि.ख.बलौदाबाजार के विरुध्द जनदर्शन में सरपंच एवं समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर के समक्ष समय से स्कूल नही आने और आने के बाद समय पूर्व घर चले जाने तथा शाला समिति के पदाधिकारियों के बच्चों को उनके पिता को जेल भेजने की धमकी दिये जाने शिकायत की गई। जिसकी जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बलौदाबाजार से करायी गयी उनके प्राप्त प्रतिवेदन 21 दिसंबर 2023 अनुसार प्राप्त शिकायत सही पाये जाने पर उनका कृत्य कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने एवं छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (1) के उल्लंघन के आधार पर उन्हे कार्यालयीन आदेश 02 फरवरी 2024 के द्वारा भविष्य में इस प्रकार की गलती नही करने की चेतावनी के साथ उनका एक वेतनवृध्दि असंचयी प्रभाव से रोकी गई थी। ...

समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना पत्रकारिता का उद्देश्यः राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ.....।

चित्र
  सोनू बारमते की ख़बर  अलीगढ़, उत्तरप्रदेश।   राजकीय ओद्यौगिक एंव कृषि प्रदर्शनी / अलीगढ़ महोत्सव के मुक्ताकाश मंच पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ अलीगढ़ इकाई के बैनर तले मण्ड़लीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका संचालन एबीवीपी के पत्रकार खालिक अंसारी ने किया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पधारे एएमयू के प्रॉक्टर वसीम अहमद ने सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि कहा कि पत्रकार गर्मी व बरसात की चिंता किये बिना अपने कर्तव्य का निर्वाह करता है, मुख्य अतिथि ने कहा कि पत्रकारों के हित में उनके स्तर से जो भी संभव होगा वे करेंगे।  राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अनुशासन समिति के चेयरमैन मुशीर अहमद ने कहा कि पत्रकार समाज का आइना होता है, इसलिए उसे हमेशा सच्चाई बयां करनी चाहिए।  जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र राघव ने कहा कि पत्रकारों को भ्रमित खबरें अखबार में प्रकाशित नहीं करनी चाहिए, इससे समाज में गलत प्रभाव पड़ता है।  आज तक के पत्रकार अकरम खान  ने कहा कि सच्ची खबरें देना ही हमारा कर्तव्य है। शहरी और ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता की दो आंखें हैं।  अनवर खान ने कहा कि ...

जिला बेमेतरा अतंर्गत अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर खनिज विभाग ने की कार्यवाही खनिज विकास अधिनियम के तहत अवैध परिवहन के 17 प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड राशि वसूली...

चित्र
  जिला बेमेतरा से सोनू बारमते ख़बर बेमेतरा   / कलेक्टर  रणबीर शर्मा के निर्देशानुसार जिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन/ भण्डारण के प्रकरणों में प्रभावी रोकथाम के तहत खनिज विभाग द्वारा जिले में चल रहे अवैध उत्खनन/ परिवहन/भण्डारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से 01 जनवरी से 19 फ़रवरी 2024 तक लगातार कार्यवाही कर खान एवं खनिज विकास अधिनियम के तहत अवैध परिवहन के 17 प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड राशि 406750 लाख रुपये एवं अवैध उत्खनन के कुल 04 प्रकरण दर्ज कर 346000 लाख रुपये कुल राशि 7527.50 लाख रुपये वसूल किया गया है।  बता दें कजिले में रेत एवं अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन / परिवहन/ भण्डारण के प्रकरणों में प्रभावी रोकथाम हेतु खान और खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम 1957 के तहत प्रावधान किये गये है जिसमे खान और खनिज (विकास और विनियम) अधिनियम 1957 की धारा 4 (1) एवं धारा 4 (1 क) अनुसार इस अधिनियम और उसके अधीन बनाये गये नियमों के उपबंधों के अनुसार अन्यथा कोई व्यक्ति किसी खनिज का उत्खनन परिवहन या भण्डारण नहीं करेगा या नही कराये जाने के सख्त निर्देश हैं |

शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने बनाएं ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान: कलेक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्....।

चित्र
  बिलासपुर जिला से सोनू बारमत की ख़ास ख़बर  बिलासपुर, /कलेक्टर  अवनीश शरण की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक के मददेनजर ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने कहा। उन्होंने सड़क चौड़ीकरण के दौरान बीच में आने वाले बिजली पोल की भी शिफ्टिंग करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह ने कहा कि हाईवे के किनारे जो मवेशी घूमते रहते हैं उनकी लगातार निगरानी करते हुए उनके मालिको के विरूद्ध कार्रवाई की जाए। इसके अलावा जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।  लेक्टर ने स्कूल और काॅलेज के बच्चों को यातायात के प्रति जागरूक करने अभियान चलाने कहा। उन्होंने कहा कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। परिवहन, नगर निगम और यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त निरीक्षण कर यह प्लान बनाया जाए। कलेक्टर ने चैक में बाईं ओर रोड फ्री रखने के निर्देश दिए। उन्होंने रेड सिग्नल होने पर जेब्रा क्राॅस मुक्त वाहन खड़ी करने और हेल्मेट के प्रति लोगों को ज...

महतारी वंदन योजना जिले से 02 लाख 15 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त पब्लिक डोमेन से प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत हुआ सत्यापन

चित्र
  मुंगेली से सोनू बारमते की खबर  मुंगेली // शासन के मंशारूप एवं कलेक्टर  राहुल देव के मार्गदर्शन में जिले में शासन की महत्वाकांक्षी महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन लिए जा रहें है और निरंतर इनका सत्यापन भी किया जा रहा है। जिले में अब तक कुल 02 लाख 15 हजार 316 आवेदन प्राप्त हुए है। इनमें 02 लाख 10 हजार 03 आवेदन ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से 01 लाख 44 हजार 872 आवेदनों का सत्यापन किया जा चुका है। महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी सुरेश सिंह ने बताया कि पब्लिक डोमेन मे प्राप्त कुल 35 हजार 207 आवेदनों में से सभी आवेदन सत्यापित कर लिए गए है। इस प्रकार पब्लिक डोमेन के अंतर्गत शत-प्रतिशत सत्यापन का लक्ष्य हासिल कर लिया गया है। सत्यापन का कार्य निरंतर जारी है। योजनांतर्गत आवेदन पंजीयन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2024 हैं। इसके तहत राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष महिलाओं को 12 हजार रूपए की सहायता राशि दी जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी    बता दें कि महतारी वंदन योजना के अंतर्गत अंतिम सूची 21 फरवरी 2024 को जारी की जाएगी। अंतिम सूची पर आपत...

लोरमी में बनेगा इंडोर स्टेडियम, चौपाटी, उद्यान और नालंदा परिसर कलेक्टर ने किया स्थल का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश.......।

चित्र
सोनू बारमते की खबर  मुंगेली // उप मुख्यमंत्री  अरूण साव की मंशानुरूप नगर पंचायत लोरमी में इंडोर स्टेडियम, चौपाटी, उद्यान निर्माण, मनियारी नदी में रिवर व्यू, हाईस्कूल मैदान सौंदर्यीकरण एवं नालंदा परिसर का निर्माण किया गया जाएगा। इससे आमलोगों को विभिन्न सुविधाएं मिलेगी। कलेक्टर  राहुल देव ने लोरमी पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को समय-सीमा में पूरा करें, ताकि आमलोगों को सुविधाएं मिल सके। कलेक्टर देव ने कहा कि निर्माण कार्यों में कोई परेशानी आती है, तो उसकी जानकारी साझा करें। जिससे संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों और जिला प्रशासन के माध्यम से दूर किया जाएगा। कलेक्टर  देव ने कहा कि संबंधित अधिकारी नियमित फील्ड में जाकर विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करें, जिससे निर्माणाधीन कार्यों में तेजी आएगी और गुणवत्ता बनी रहेगी। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम श्री गिरधारी लाल यादव सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सीमांकन कार्य को प्राथमिकता से शत-प्रतिशत करें पूर्ण.....कलेक्टर चंदन कुमार.....।

चित्र
सोनू बामरते की खबर   बलौदाबाजार / राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर चंदन कुमार ने राजस्व अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक मंडल और तहसील स्तर पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की। साथ ही आवेदनों में जाति प्रमाण पत्र, बी -1 अभिलेख दुरुस्तीकरण के कार्यों  के प्रकरणों का निराकरण पर जोर दिया।   कुमार ने कहा कि राजस्व के मैदानी अमला वर्तमान में फसल कटाई होने के बाद सीमांकन कार्य को प्राथमिकता से शत-प्रतिशत करें। साथ ही नक्शा नवीनीकरण के काम को भी पूर्ण करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी प्रोत्साहित कर राजस्व के प्रकरणों का बेहतर निराकरण करने के निर्देश दिए है। शिविर में अपर कलेक्टर बीसी एक्का के द्वारा राजस्व कार्य से पहुंचे ग्रामीणों को नक्शा और बी-1 की प्रति भी प्रदान किया। इस अवसर अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी,संयुक्त कलेक्...

कलेक्टर अवनीश शरण स्वयं आधे दर्जन शिविरों में पहुंच कर निरीक्षण किया.....।

चित्र
  बिलासपुर से सोनू बारमते ख़बर  बिलासपुर  / जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित शिविरों में विभिन्न कामों और सेवाओं से संबंधित 37,660 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें 11,915 आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न कामों के हैं। अन्य विभागीय सेवाओं से संबंधित 25 हजार 745 कार्यों के लिए अर्जियां भी शिविर में प्राप्त हुई। अधिकांश मामलों का निराकरण मौके पर ही कर लिया गया। बचे प्रकरणों के निराकरण के लिए समय सीमा दी गई।   घर के नजदीक शिविरों में आसानी से काम हो जाने पर खुश  हैं ग्रामीण  कलेक्टर अवनीश शरण के मार्गदर्शन और नेतृत्व में विगत 1 से 15 फरवरी तक राजस्व पखवाड़ा मनाया गया। इस दौरान दूरदराज के ग्रामों में 224 शिविर आयोजित किए गए। शिविर को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला। राजस्व शिविरों को ग्रामीणों और किसानों का मिला अच्छा प्रतिसाद   लोग उत्साह के साथ शिविरों में पहुंचकर अपने जरूरत के काम सुगमता से करा पाए। विकसित भारत यात्रा की तर्ज पर इन शिविरों में विभिन्न सेवाओं के लिए छुटे हुए पात्र लोगों से आवेदन भी भराए गए। कलेक्टर अवनीश शरण स्वय...

अवैध खनन में लगे में 6 चैन माउंटेड मशीन सहित 57 वाहन जब्त कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर हुई कार्रवाई.....।

चित्र
  सोनू बारमते कि ख़बर  बलौदाबाजार /  राज्य शासन द्वारा समय-समय पर खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन पर समुचित रोकथान हेतु जारी निर्देशो के परिपालन में कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर  कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में 15 फरवरी 2024 को जिला खनिज टाॅस्क फोर्स के सदस्यों के रुप में राजस्व विभाग, खनिज विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर संयुक्त कार्यवाही की गई। जिसमें खनिज रेत, मुरुम, चूनापत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन में संलग्न वाहनों एवं मशीनों पर कठोर कार्यवही करते हुए जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 51 खनिजों का अवैध परिवहन कर रहें वाहनों सहित अवैध खनन में प्रयुक्त हो रहें 6 चैन माउण्टेड मशीनों पर जप्ती की कार्यवाही की गई है।  अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन पर टास्क फोर्स  की बड़ी कार्रवाई....... प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी एवं तहसीलदार बलौदाबाजार के द्वारा बिना खनिज अभिवहन परिपत्र  के खनिज रेत के अवैध परिवहन कर रहे 22 गाड़ियों में अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया है। इसी तरह पलार...