सीमांकन कार्य को प्राथमिकता से शत-प्रतिशत करें पूर्ण.....कलेक्टर चंदन कुमार.....।

सोनू बामरते की खबर 

बलौदाबाजार / राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित संयुक्त कार्यालय परिसर में आयोजित जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में कलेक्टर चंदन कुमार ने राजस्व अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सभी राजस्व अधिकारी बेहतर तरीके से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करे। उन्होंने राजस्व निरीक्षक मंडल और तहसील स्तर पर आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की। साथ ही आवेदनों में जाति प्रमाण पत्र, बी -1 अभिलेख दुरुस्तीकरण के कार्यों  के प्रकरणों का निराकरण पर जोर दिया। 

 कुमार ने कहा कि राजस्व के मैदानी अमला वर्तमान में फसल कटाई होने के बाद सीमांकन कार्य को प्राथमिकता से शत-प्रतिशत करें। साथ ही नक्शा नवीनीकरण के काम को भी पूर्ण करें। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को भी प्रोत्साहित कर राजस्व के प्रकरणों का बेहतर निराकरण करने के निर्देश दिए है। शिविर में अपर कलेक्टर बीसी एक्का के द्वारा राजस्व कार्य से पहुंचे ग्रामीणों को नक्शा और बी-1 की प्रति भी प्रदान किया। इस अवसर अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी,संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडें, डिप्टी कलेक्टर,तहसीलदार सहित समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व),समस्त तहसीलदार, राजस्व  निरीक्षक एवं राजस्व कर्मचारियों उपस्थित थे। उक्त आयोजित शिविर में 86 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें मौके पर 4 आवेदन का निराकरण किया गया,शेष का आवश्यक दस्तावेजों के साथ जल्द निराकृत किया जाएगा।

 गौरतलब है की छत्तीसगढ़ शासन,राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार राजस्व से संबंधित प्रकरणों के निराकरण हेतु 03 फ़रवरी को राजस्व निरीक्षक मंडल स्तर पर, 10 फरवरी को तहसील स्तर पर और 17 फरवरी को जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गय

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️