मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️

 Rupendra kumar 

छत्तीसगढ़ // मुंगेली छत्तीसगढ़ सरकार की इस बजट ने हर  वर्ग की लोगों के लिए एक अच्छी पहल की है भाजपा युवा नेता धर्मेंद्र चतुर्वेदी ने बताया बजट में भवानी साव रामलाल साव कृषि अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय परिसर में नवीन  शासकीय कृषि महाविद्यालय की स्थापना के लिए 5 करोड रुपए का प्रावधान किया गया है

 इसके अलावा उप संचालक कृषि एवं अनुभागीय  कृषि अधिकारी कार्यालय मुंगेली के भवन निर्माण के लिए भी बजट में राशि सीक्रेट सीवकृत की गई है इस बजट में मुंगेली जिले का समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई जिसमें स्वास्थ्य खेल शिक्षा और प्रशासनिक सुविधाओं को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️