संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महराज की जयंती समारोह पर इंजी. कृष्णा रायकर विशेस..... आप सभी प्रदेशवासियों को दिए हार्दिक शुभकामनाएं.......।

छत्तीसगढ / बिलासपुर/ संत रविदास जयंती त्योहार माघ मास की पूर्णिमा तिथि को काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस विशेष अवसर पर हमारे देश के विभिन्न क्षेत्रों में कई प्रकार के कार्यक्रम एवं कीर्तन आयोजित किए जाते हैं। 

इस दिन संत रविदास जी के दोहे एवं वचन का पाठ किया जाता है। संत रविदास जी के जन्म तिथि को लेकर कई इतिहासकारों में मतभेद है। संत रविदास जी ने समाज से उच्च -नीच के भेदभाव को दूर करने के लिए कई दोहे एवं वचन को लोगों तक पहुंच थे। रविदास जी से प्रभावित होकर कृष्ण भक्त मीरा आध्यात्म को अपनाकर अपना संपूर्ण श्री कृष्ण भगवान के नाम पर कर दी थी। इतिहासकारों के अनुसार उनके जन्मदिन को ही प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष 2024 में 24 फरवरी दिन शनिवार को रविदास जयंती मनाया जाएगा। इस जयंती के उपलक्ष में लोग एक- दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️