अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों की विरुध उचित कार्रवाई की संबंध में भीम रेजीमेंट जिला मुंगेली ने जिला आबकारी विभाग को दिया ज्ञापन......।

छत्तीसगढ़ / मुंगेली / मुंगेली जिले में सनसनी खोज फैली हुई है  की शराब बिक्री करने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है। यह समस्या को देखते हुए भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ मुंगेली इकाई  की संगठन ने शराब तस्करो की ऊपर रोक लगाने हेतु  असिस्टेंट कमिश्नर को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई और साथ ही तत्काल कार्यवाही की माग की गई है   समय सीमा से पहले कार्यवाही नही   की जाती है तो जिला कार्यालय के घेराव की चेतावनी दी गई है।

शराब माफियो की बढ़ती जा रही है जाल........।

 शराब माफियो चंद पैसों के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सरकारी भट्टी से अधिक मात्रा में शराब भट्टी से  शराब ले जाकर अधिक रेट पर बेच रहे है। जिसके करण समाज में अशांति फलती नजर आ रही है।


जिला आबकारी विभाग इन शराब तस्करों पर क्यों अंकुश नहीं लग पा रही है आखिर क्या वजह है यह कारोबार कब तक  जारी रहेगी।

जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित प्रेमचंद कुर्रे प्रदेश कार्य कोशा अध्यक्ष ज़िला अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बंजारा कुलदीप जांगड़े कार्य अध्यक्ष मुंगेली शहर अध्यक्ष करन आदिले जीवन पात्रे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️