विश्वगुरु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की 647 वी जयंती अहिरवार समाज द्वारा भव्य रूप से बिलासपुर में मनाया गया.......।

बिलासपुर ज़िला से अनिल बघेल की ख़बर 

छत्तीसगढ / बिलासपुर / अहिरवार समाज द्वारा भव्य रूप से बिलासपुर में मनाया गया जिलास्तरीय गुरु रविदास जयंती अहिरवार समाज के सभी महिला व पुरषों द्वारा मनाया गया।प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष भी बड़े हर्षोल्लास से गुरु रविदास जी की जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम सर्वप्रथम सुबह गुरु रविदास जी की आरती सुबह 8 बजे,9 बजे दयालबंद गुरुद्वारा के रागी जत्था द्वारा गुरु की अमृतवाणी किया गया। 11 बजे से ""माता पिता स्व.  मंटोरा देवी, शांति देवी,  आजूराम रायकर की स्मृति"" में हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का पुरुस्कार वितरण किया गया।


जिलास्तरीय गुरु रविदास जी की जयंती मांघी पूर्णिमा के दिन मनाया जाता हैं।इस वर्ष भी 24.2.2024 दिन शनिवार को

 बजे बिलासपुर के सभी अहिरवार समाज के सदस्यो द्वारा गांधी चौक से भव्य शोभायात्रा ग्रुप में निकली गई।जिसमे करबला,टिकरापारा,चिंगराजपारा,देवरीखुर्द,तालापारा,तारबहार, प रसदा,मोपका व बिलासपुर अहिरवार समाज के सभी सदस्यों द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

शोभायात्रा का रूट सभी गांधी चौक में एकत्रित होकर जूना बिलासपुर, हटरी चौक,गोलबाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक,ईदगाह चौक,यातायात चौक,बौद्धविहार मंदिर मगरपारा,अग्रेसन चौक,पुराना बस स्टैंड होते हुए शोभायात्रा करबला संत रविदास नगर में आकर समाप्त हुई।

शोभायात्रा के पश्चात 6 बजे गुरु रविदास जी की महाआरती उसके बाद शहर के गणमान्य नागरिकों का स्वागत व सम्मान किया गया पूर्व विधायक माननीय शैलेष पांडेय जी का आगमन हुआ।शहर के माननीय विधायक अमर अग्रवाल जी का भी आगमन संत रविदास नगर करबला में हुआ। गुरु रविदास जी महराज की लंगर 8 बजे से रात 11 बजे तक व रात्रिकालीन गुरु रविदास जी की भजन कीर्तन पूरी रात होता रहा।

गुरु रविदास मंदिर श्याम नगर चिंगराजपारा में  विधायक सुशांत शुक्ला""जी का आगमन हुआ।सरकार की योजनाओं को समाज को बताए और गुरु रविदास जी भवन के लिए 5 लाख रूपए की घोषणा भी किए।


 गुरु की जयंती कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी इंजिनियर कृष्ण कुमार रायकर,कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्वरविदास समाज छत्तीसगढ,जिलाध्यक्ष शंकर अहिरवार,महिला जिलाध्यक्ष  उर्वशी पालेकर,  सोनूलाल अहिरवार स्टेट बैंक मैनेजर,राजेश बांधेकर,नंदा कोरी,गोपाल रामपुरिक,संतोष हठीले,राम अहिरवार,कमल अहिरवार, नीलू बघेल,विनोद अहिरवार,दिलीप अहिरवार,कृष्ण कोरी,ममता लांझेकर,गीता हठीले, रमा सैगोर,अनिता भांडेकर,पूजा बांधेकर व अन्य अहिरवार समाज के सभी सदस्यों की उपस्थित में जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ।


जयंती पूरी सूचना इंजिनियर कृष्ण कुमार रायकर कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सर्वरविदास समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा दी गई।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️