आई टी बी पी की 29वीं वाहिनी द्वारा छोटेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा शिविर का आयोजन एवं कृषि यंत्र सामग्री का वितरण......।
सोनू बारमते की ख़बर
जिला कोण्डागांव //नक्सल प्रभावित जिला कोण्डागांव एवं नारायणपुर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नक्सल उन्मूलन अभियान के साथ-साथ अंचल के जरूरतमंद लोगों की मदद तथा हर संभव उनकी सहायता भी करते रहे हैं। इसी क्रम में उप-महानिरीक्षक श्री राणा युध्दवीर सिंह सन्धु क्षेत्रीय मुख्यालय (भुवनेश्वर). 29वीं वाहिनी के सेनानी श्री महेन्द्र प्रताप एवं द्वितीय कमान सैय्यद जावेद अली के मार्गदर्शन में गुरूवार 29 फरवरी को सीओबी छोटेडोंगर में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत कृषि यंत्र संबंधित वस्तुओं का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मुण्डाटिकरा, गौरदण्ड, कांकेरखेडा होरनार, एवं सहपाल के 150 स्थानीय ग्रामीणों का निशुल्क में चिकित्सा जाँच की गई एवं दवाइयां भी वितरित की गई।
कार्यक्रम में 29वीं वाहिनी के नि/जीडी परविंदर सिंह ने कहा कि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल इस क्षेत्र में आप सबकी सेवा व सुरक्षा के लिये तैनात है। किसी भी ग्रामीण की कोई समस्या होती है तो हमसे मिल सकते हंै। भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आप हमेशा आप लोगों की सेवा के लिये तत्पर है ग्रामीणों को वाहिनी द्वारा छात्रों एवं युवाओं के लिए चलाए जा रहे भर्ती परीक्षा में निशुल्क कोचिंग के बारे में बताते हुए
अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में शामिल होने व इसे सफल बनाने के लिये सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। चिकित्सा शिविर द्वारा शिविर में आये सभी ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति व गर्मियों के मौसम में होने वाली बिमारियों के के संबंध में जागरूक किया साथ ही स्वयं की साफ-सफाई, रहन-सहन व खान-पान के प्रति भी सजग रहने हेतु प्रेरित किया एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्रामिणो को नशा से मुक्त होने हेतु उचित परामर्श दिये गये।
इस वसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय (भुनेश्वर) के उप-सेनानी बलवान सिंह, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के पदाधिकारियों के अतिरिक्त डॉ अमन दास (सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, छोटेडोंगर), थाना प्रभारी, स्थानीय गांव के सरपंच महिला मंडल सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें