टी.बी. मुक्त पंचायत के लिए की गई अपील.......।

कांकेर से सोनू बारमते की ख़बर 

उत्तर बस्तर कांकेर // राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद पंचायत दुर्गुकोंदल सीईओ सुश्री हर्शलता वर्मा द्वारा टी.बी. मुक्त पंचायत एवं विकासखण्ड दुर्गुकोंदल को 2025 तक टी.बी. मुक्त किये जाने हेतु सभी नागरिकों से अपील की गई। 


ग्राम पंचायत में देखी गई उत्साह लोगों के प्रति

उन्होंने कहा कि जैसे ही टीबी रोग के लक्षण आए, तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपनी बलगम की जांच कराएं। साथ ही टीबी मरीजों को 06 माह तक गोद लेने के लिए भी सभी समाजसेवी संस्था, जनप्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तर के अधिकारी एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं से अपील की गई। इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज किशोरे, जिला कार्यक्रम समन्वयक  दीपक राजपूत, टी.बी. सुपरवाईजर  राजीव गावडे़, पिरामल स्वास्थ्य से  रावेन्द्र अवस्थी,  रूपेन्द्र देवदास एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️