मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम की जन प्रतिनिधि की द्वारा किया गया भूमि पूजन....।

बिलासपुर से सोनू बारमते की ख़बर 

बिलासपुर/ मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना अंतर्गत ग्राम मोहदा मे आज चोरहाभैना से कोटिया 2.48 कि.मी. लागत 65.13 लाख रुपये, मगरमच्छला लिमतरी मार्ग से फदहा सड़क मार्ग 1.55 कि.मी 36.61 लाख रुपये, बरतोरी मुख्य मार्ग से कुवापाली पहुच मार्ग 1.40 कि. मी, 25. 77लाख मोहदा से अटरा पहुच मार्ग 2.37 कि. मी 78.82 लाख रुपये के लागत से इन मार्ग का नवीनीकरण किया जा रहा है इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष  भूपेन्द्र सवन्नी जी, कोमल ठाकुर, सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच, कार्यकर्ता गण, विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️