लक्ष्य हासिल करने पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ कड़ी मेहनत करें - कलेक्टर राहुल देव.....।

मुंगेली जिला से सोनू बारमते 

मुंगेली //  मुंगेली विकासखंड के फास्टरपुर स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर  राहुल देव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती देवी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा छत्तीसगढ़ की परम्परा और संस्कृति पर आधारित गीतों में नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। 


विद्यार्थियों द्वारा दी गई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति

कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत लोगों मतदान के लिए प्रेरित करने वाले दो छात्रों और खेल में महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित करने वाले एक छात्र को शील्ड और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया

फास्टरपुर महाविद्यालय में स्नेह सम्मेलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

लेक्टर ने कार्यक्रम में विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेशा अपने लक्ष्य को आगे रखिए और उसे प्राप्त करने के लिए अपनी पूरी ऊर्जा और क्षमता के साथ कड़ी मेहनत करें। लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमें अपने मन पर नियंत्रण रखना जरूरी है और यदि इसमे सफल हो गए तो आगे बढ़ने से हमें कोई नहीं रोक सकता। कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न लोक-लुभावनी चीजों से दूर रहकर अपने लक्ष्य को हासिल करने निरंतर प्रयास करते रहिए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने विद्यार्थियों से कहा कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए लगन के साथ कड़ी मेहनत करना जरूरी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ए. सी. वर्मा ने स्वागत भाषण दिया और महाविद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। साथ ही महाविद्यालय तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए की गई पहल हेतु कलेक्टर और जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️