संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किरना ग्राम में स्थित हाई स्कूल के प्राचार्य के ऊपर उचित कार्यवाही करने हेतु पथरिया तहसीलदार एवं सरगांव,पथरिया दोनों थाना को सौंपा ज्ञापन

चित्र
  मुंगेली / मुंगेली जिला के पथरिया ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम किरना का मामला है जहां पर अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी के द्वारा बताया गया कि किरना के शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती एम. एस. खाखा  के द्वारा बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र बनवाया गया हैं, उस आवेदन पत्र को बच्चों को स्कूल प्रांगण में प्रवेश हेतु दिया गया उस पत्र में आपत्तिजनक शब्दों को लिखवा कर अनुसूचित जाति को हरिजन कहकर अपमानित किया गया जो कि गैर संवैधानिक है वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसी भी सरकारी कागजात में हरिजन शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा सिर्फ उसका  नाम सरकारी  कागजात में अनुसूचित जाति या  SC  प्रयोग किया जाएगा अगर सरकारी  कागजात में अनुसूचित जाति के जगह हरिजन लिखते हैं तो उनके ऊपर तत्काल रुप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी या कहा गया है  अनुसूचित जातियों को हरिजन   शब्दों का स्कूल के सरकारी कागजात में किया प्रयोग इस संबंध में अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में अनुसूचित...

पुर्व पार्षद प्रतियासी सुनिल भारती जी ने पुर्व मुख्य मंत्री डा रमन जी आगामी नगर पालिका चुनाव को ले कर सौजनंय मुलाकात की गई

चित्र
दुर्ग/ भिलाई नगर  दुर्ग जिला से इस्थित आने वली नगर पालिका भिलाई  चुनाव की तैयारियो की विषय को लेकर पुर्व पार्षद प्रतियाशी सुनिल भारती ने पुर्व मुख्य मंत्री डा रमन जी से अपने भा ज पा   टीम की साथियो के साथ  मंत्री जी की निवास पहुच कर  डा  रमन जी से आगामी नगर पालिका की  चुनाव  की विषय मे कुछ मह्त्त्व  बिन्दुओ पर  चर्चा की गई और आगे नगर चुनाव की रुप रेखा तैयार की गई   पार्षद प्रतियाशी सुनिल भारती ने बताया की चुनाव मे किसी भी प्रकार की गड्बी नही होगी नियम अनुसार चुनाव कराये जायेगी और साथ ही यह भी बताया की  B J  P  पार्टी आम नागरिकों  की पार्टी है  यह  पार्टी  जमीनी  इस्तर पर  आकर काम करती है  और  लोगो की समसियो से छुटकारा दिलाती है विकास  की गंगा बहती  है 

युवा पार्सद राजशेखर यादव जी को अवतरण दिवस की हर्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

चित्र
  मुंगेली  /  मुंगेली नगर पालिका की युवा पार्सद भाई राजशेखर यादव जी अपनी  लोगो कि समसियाओ को सम्बधित  अधिकारी को अवगत  करा कर जनहित  कार्य निर्तर तत्पृय रहते है युवा हदय दी धड़कन इनकी जन्म दिन की  दिवस पर  मुंगेली वासियो ने जम कर  बधाई दिए🌷🌷🎂🎂🍫🍫🍫 भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है! अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता 

गिरौदपुरी में आकार लेे रहा है 2.25 करोड़ लागत के सामुदायिक भवन सतनामी समाज छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ ने भवन का लिया जायजा

चित्र
रायपुर // दिनांक 6 नवंबर 2017 को माननीय राष्ट्रपति द्वाराछत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान गिरौदपुरी धाम में 2.25 करोड़ की लागत से बनाने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया गया था| लगभग 3 वर्ष बीत जाने बाद भी उक्त घोषणा पर कोई कार्य नहीं हो रहा था|  सतनाम युवा विंग जन कल्याण समिति भिलाई द्वारा दि.23-06-2019 को माननीय राष्ट्रपति एवं मान. मुख्यमंत्री छ.ग.शासन को पत्र लिखा गया| जिसका पंजी.क्र. PRSEC/E/2019/12305 है| श्री गोपाल चंदानिया द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत दि. 14-08-2019 को माननीय राष्ट्रपति कार्यालय, सामान्य प्रशासन विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, लोक निर्माण विभाग, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग एवं जिला कलेक्टर बलौदा बाजार को पत्र लिखकर गिरौदपुरी के प्रस्तावित कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण संबंध में विस्तृत जानकारी चाही गई| ▪ समस्त विभागों द्वारा जवाबी पत्र प्राप्त हुआ| जिसमें आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग के पत्र पृ.क्रमांक 6763 दि.06-09-2019 में यह जानकारी दी गई कि कम्युनिटी बिल्डिंग निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि ₹50.00 लाख दि.19-06-2018 को कलेक्टर बलौदा ...

मुंगेली जिले में इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल ओपन होने की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं डॉ आई पी यादव

चित्र
  मुंगेली / मुंगेली जिले बड़ी इंतजार के बाद आज देखने को बड़ी रूप में मिल रही है एक  बहोत ही सुंन्दर इंग्लिश स्कूल  मुंगेली जिलेेे के बच्चोंं के लिए अच्छी शिक्षा केे लिए एक अच्छी विद्यालय केेेे निर्माण हुई है ।  Dr I .P yadav principal English school mungeli cg 

कलेक्टर श्री वसंत ने किया आधुनिक सुविधाओं से लेस स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण

चित्र
मुंगेली //  कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला मुख्यालय के दाऊपारा में संचालित आधुनिक सुविधाओं से लेस स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों के क्लास रूम, ग्रंथालय, स्मार्ट क्लास, एमडीएम हाॅल, स्टाफ रूम, बायोलाॅजी, फिजिक्स, रसायन, गणित एवं कम्प्यूटर लैब आदि का अवलोकन किया इस अवसर पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज से बच्चों की दर्ज संख्या, भर्ती प्रक्रिया, शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने आधुनिक सुविधाओं से लेस और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय मुुंगेली में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल के संचालन पर अपनी बधाई दी।  उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर अवसर देने की व्यवस्था की है। जिसके फलस्वरूप मुंगेली में भी गरीब से गरीब छात्र भी निजी स्कूलों जैसी सुविधा के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। इससे मुंगेली जिले क...

नपा अध्यक्ष और पार्षद की मामला को लेकर प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल देखिए खास खबर

चित्र
मुंगेली / मुंगेली मे कुछ दिनों से चर्चित मामले सामने आई है नपा  अध्यक्ष और पार्षद दोनों नगर पालिका के पदाअधिकारी हैं इन दोनों की मामले मे  कुछ दिनों से सनसनी फैली हुई थी  दोनों पदाधिकारी ने  मुंगेली थांना  में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी थाना में शिकायत देने के बाद मामला ऐसे खल्बला उठी थी जैसे आसमान से तारे लेकिन इन दोनों की शिकायत की कॉपी पर अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस प्रशासन की द्वारा कार्यवाही नहीं की गईं है  पुलिस प्रशासन पर टिकी नजर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को लिखित पत्र देकर दोषी पर कार्यवाही कर्ने की बात कही गई और  कार्यवाही कर् जांच टीम गठित कर दोषी के ऊपर उच्य  प्रकार की कार्यवाही कर दोषी को कड़ी सजा देने बात कही गई। प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने बताया कि दोनों नगरपालिका के पदाधिकारी कि मामला पर आखिर पुलिस प्रशासन क्यों कार्यवाही नही क्रर पा रही है ऐसे में आम लोगों की उम्मीद पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई अब फीकी  पड़ती नजर आ रही है...

दुकान संचालक और व्यापारियों को मिली बड़ी राहत अब खोल सकेंगे और रात्रि 8:00 बजे तक दुकान व्यापारियों के चेहरे पर खुशी की लहर अब देखने को मिलेगी

चित्र
प्रत्येंक रविवार को सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियां रहेगी बंद मुगेली  /-   कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अजीत वसंत ने कोविड-19 के संबंध में जारी आदेश में आंशिक संशोधन किया है। आंशिक संशोधन आदेश के तहत अब जिले के समस्त कार्यालय शत-प्रतिशत कर्मचारी-अधिकारियों की उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। पूर्व में कार्यालयों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के निर्देश जारी किये गये थे । जारी आदेश के अनुसार कार्यालय में मास्क पहनना, फिजिकल डिस्टेसिंग, सोशल डिस्टेसिंग, हाथ धुलाई एवं सेनेटाईजर का उपयोग का पालन करना अनिवार्य होगा। सभी प्रकार की स्थायी, अस्थायी दुकानें, प्रतिष्ठान रात्रि 08.00 बजे तक खोले जा सकेंगे। प्रत्येक रविवार को सम्पूर्ण व्यावसायिक गतिविधियों बंद रहेंगी। जिले में दण्ड प्रक्रिया प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 लागू रहेंगी। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति, प्रतिष्ठानों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51-60 तथा अन्य सुसंगत विधि अनुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी सभी दुकान संचालकों की इंतजार की घड़ी खत्म अब बड़ी समय 8:00 तक । यह आदेश अल्प समयावधि में लागू किया जाना आवश्य...

छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा वेतन विसंगति के संबंध में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिहदेव सौजन्य मुलाकात कर रूबरू हुए

चित्र
  रायपुर / मुुंगेली छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के द्वारा दिनांक 07/06/ 2021 को, स्वास्थ्य मंत्री  टी एस सिंहदेव से वेतन विसंगति के संबंध में उनके रायपुर के निवास स्थान में मिलकर समस्याओं को साझा किया एवं वेतन विसंगति दूर करने हेतु, आवश्यक कार्यवाही करने के लिए आवेदन दिया गया, जिसमें संघ के पदाधिकारियों के द्वारा बताया गया कि,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पद-  केंद्र के आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित है, छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य मंत्री टी  एस सिहदेव जिसमें शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विपरीत छत्तीसगढ़ राज्य में वेतन प्रदान किया जा रहा है केंद्र से जारी दिशानिर्देशों में साफ उल्लेखित है कि प्रति सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ₹25000 वेतन निर्धारित किया गया है लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में मात्र 16500 ₹ का वेतन प्रदान किया जा रहा है जिस के संबंध में पूर्व में भी संघ के पदाधिकारियों के द्वारा मुख्यमंत्री जनदर्शन स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन संचालक को पत्र लिखकर सूचना दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक किसी भी...

छत्तीसगढ़ शिव सेना विधानसभा जिला इकाई मुंगेली के नए जिला न्याय धीश (कलेक्टर) महोदय श्री अजीत वसंत जी से मुलाकात कर गुलदस्ता व मिठाई देकर के स्वजन्य भेंट किया गया तथा जिला के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया

चित्र
मुंगेली /  मुंगेली  नव पदस्थ कलेक्टर अजीत बसंत शिवसेना की पूरी टीम आज कलेक्टर महोदय से सौजन्य मुलाकात करते रूबरू हुए  छत्तीसगढ़ शिव सेना प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय सिंह परिहार जी ,प्रदेश कार्यकारिणी -भारतीय कामगार सेना कोषाध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिकपुर सिंह ठाकुर  जी के मार्गदर्शन में जिसमे  जिला अध्यक्ष श्री सनत कुमार पटेल जी , जिला उपाध्यक्ष -ओ.पी.यादव ,जिला महासचिव - धनंजय टन्डन ,जिला प्रवक्ता मुंगेली शिवसेना की पूरी टीम  सेवक चंद्राकर ,जिला सचिव-इंद्रा साहू ,ब्लाक अध्यक्ष मुंगेली -महेंद्र साहू ,ब्लाक अध्यक्ष पथरिया-रमेश राजपूत ,ब्लाक अध्यक्ष लोरमी -राहुल यादव , ब्लाक उपाध्यक्ष मुंगेली -दिलीप साहू ,ब्लाक उपाध्यक्ष पथरिया-संतोष साहू , ब्लाक सचिव -संतोष दाऊ ,सुरेंद्र साहू -मुंगेली मुंगेली ब्लाक सचिव, शिवनारायण राजपूत -उपाध्यक्ष पथरिया , मनहरण चंद्राकर ,रोहित चंद्राकर ,इंद्रा यादव , महावीर चंद्राकर, महावीर चंद्राकर ,श्रवण राजपूत , सुरेंद्र यादव ,तोरण वर्मा , रामायण साहू -उपाध्यक्ष लोरमी ब्लाक, प्रकाश सर्मा , बलराम साहू ,लवजीत मोहले ,सुखसागर मोहले कन्है...

छत्तीसगढ़ में धार्मिक-साम्प्रदायिक नफ़रत फैलानेवाले- गिरोह का सतनामियों एवं मुसलमानों के बीच नफरत फैलाने एवं इसका विरोध करने पर "सामाजिक बहिष्कार " की प्रताड़ना झेल रहे " कांग्रेसी- सेक्यूलर " परिवार द्वारा GSS से सहयोग की अपील* पर

चित्र
रायपुर / रायपुर GSS प्रमुख साहेबश्री लखन सुबोध को श्री संतोष बघेल ,जाति सतनामी ,निवासी ग्राम- पचेड़ा ,थाना -विधानसभा जीरो पॉइंट, तह.-आरंग, जिला रायपुर [ छ. ग.]से एक पत्र प्राप्त हुआ।पत्र  विषय संदर्भित GSS टीम द्वारा तथ्यगत जानकारी संकलित की गई ।श्री संतोष बघेल जो अपने आप को कट्टर कांग्रेसी कहता है, वे एक खेतिहर/ कांस्ट्रक्शन मजदूर परिवार से हैं ,ने जो अपनी आपबिती सुनाई और GSS के संज्ञान में जो आया, वह छत्तीसगढ़ के गांवों में पैर पसार रहे जाति - साम्प्रदायिक-नफ़रत और सामाजिक बहिष्कार का घिनौना रूप दिखाता है ।   इस ग्राम पचेड़ा में बहुसंख्यक करीब 60%सतनामी हैं। करीब 15% मुसलमान और करीब 25% OBC की संख्या हैं।          ई.2015 में ग्राम-पंचायत  चुनाव में पचेड़ा का सरपंच श्री फरीद कुरैसी चुना जाता है।साम्प्रदायिकता के कीटाणुओं को यह पसंद नहीं आता और वे अंदर ही अंदर साम्प्रदायिकता के  जहरीलेपन को फैलाने का इंतजार करते रहते हैं। ई. 2018 का ग्राम पंचायत का चुनाव आता है और फिर से श्री फरीद कुरैसी सरपंच चुनाव में खड़ा होते है।ई. 2015 के चुनाव में सतनामियों ...

नव पदस्थ कलेक्टर अजीत बसंत जी पुष्पगुच्छ से भेंट किये अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

चित्र
मुंगेली /  मुंगेली  आज जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आदरणीय श्री अजीत बसंत जी से मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकार जी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ सौजन्य मुलाकात किया एवं मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर  जिले के नए कलेक्टर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उपरोक्त समय में साथ में उपस्थित रहे  आदरणीय श्री शत्रुघ्न सोनू चंद्राकर जी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा लोरमी, आदरणीय श्री संजीत बनर्जी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री वसी उल्लाह खान जी सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीया श्रीमती अंबालिका साहू जी सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री ननकू भिखारी जी प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री लोक राम साहू सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत मुंगेली एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली, आदरणीय रमेश यादव जी पूर्व सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री मंजीत रात्रे जी युवा कांग्रेस मुंगेली, आदरणीय श्री संजय साहू जी उपस्थित रहे।

जाॅच रिपोर्ट में पाॅजीटिव पाये गये मरीज कोविड सेंटर में होंगे भर्ती - नवपदस्थ कलेक्टर श्री वसंत

चित्र
मुंगेली / नवपदस्थ कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभा कक्ष में  राजस्व, स्वास्थ्य और जनपद पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महादेव तेदंवे से कोरोना के संभावित तीसरे लहर की रोकथाम के लिए की गई तैयारियों के साथ-साथ जिला डेडिकैटेड कोविड हाॅस्पिटल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में आॅक्सीजन और बेड की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। बैठक में उन्होने रैपिड एंटीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर टेस्ट और टूनाट जाॅच के संबंध में प्राप्त लक्ष्य पूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की और  उन्होने सेम्पल जाॅच नियमित रूप से करने के निर्देश दिये। वर्षा ऋतु में गोबर की रख-रखाव हेतु ठोस व्यवस्था करने के निर्देश  बैठक में उन्होने जाॅच रिपोर्ट में पाये गये कोरोना पाॅजीटिव मरीजो को कोविड सेंटर में ही भर्ती करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होने मितानिनों द्वारा दी गई आॅक्सी मीटर के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीकाकरण तथा 18 से 44 वर्ष के आयु के अतिगरीब अंत...

नव पदस्थ मुंगेली कलेक्टर श्री अजीत बसंत जी से प्रदेश कांग्रेस सचिव अशोक सोनवानी सौजन्य मुलाकात की किए

चित्र
मुंगेली / मुंगेली जिला की अधूरी कार्य को प्रगति देने के लिए मुंगेली कलेक्टर श्री अजीत बसंत जी आज पद ग्रहण किया  और सभी अधिकारियों की बैठक ली उसी दौरान  कांग्रेस प्रदेश सचिव अशोक सोनवानी जी एवं पत्रकार रूपेंद्र भारती अपनी  के साथ हीरासिंह  कश्यप  सुरेश यादव शिवा जांगड़े श्याम काटले सौजन्य मुलाकात श्री अजीत बसंत जी से मिलकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

सूखा खाद्यान्न वितरण का मुंगेली बीईओ प्रतिभा मडलोई द्वारा निरीक्षण किया गया

चित्र
मुंगेली / कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के सभी शालाएं बंद होने के कारण राज्य शासन के आदेशानुसार  1 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक कुल 40 दिवस के लिए सूखा राशन वितरण शासन के गाईडलाईन के अनुसार घर-घर जाकर बच्चों एवं पालकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाते हुए किया जाना है। वितरण के दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाना है। सामाग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए तथा सभी सूखा खाद्यान्न को अलग- अलग बंद पैकेट में पैक करके वितरण किया जाना है। सामाग्री वितरण करते समय फोटोग्राफ एवं सामग्रियों का नमूनार्थ 1 माह तक रखी जानी है। उक्त निर्देशों का पालन करते हुए समस्त बच्चों को सूखा खाद्यान्न का वितरण मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह के माध्यम से किया जा रहा है ।  गत दिवस डॉ. प्रतिभा मंडलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा शास. पूर्व माध्यमिक शाला कोना एवं धरमपुरा संकुल के शालाओं में बच्चों को सूखा खाद्यान्न के वितरण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण किया गया।  उनके द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता का जांच भी किया गया। जिन बच्चों के पास मास्क नहीं था उन्हें बीईओ मैडम द्वारा निःशुल्क मास्क दिय...

भाजपा पदाधिकारियों ने वृक्ष लगाकर पौधें की देखभाल करने संकल्प लिया।

चित्र
मुंगेली /कोदवाबानी_पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए दुनियाभर में हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोगों को बताया जाता है कि हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए. कोरोना वायरस से दुनिया के कई देशों में लॉकडाउन के बीच मानवीय गतिविधियों में कमी से प्रकृति को खुद को क्लीन करने समय मिला है। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मण्डल के शक्तिकेन्द्र कोदवाबानी में भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्ष लगाकर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया। भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शंकर सिंह ठाकुर, महामंत्री द्वय राजीव श्रीवास, नितेश भारद्वाज, पूर्व सरपंच चन्द्रहास गोस्वामी, डॉ सुरेश ठाकुर,हिरेन्द्र जायसवाल, मोजी राम साहू, संतु सिंह ठाकुर, उमाशंकर बघेल, मेलाराम साहू, दानी सिंह राजपूत, संदीप जायसवाल, धनी साहू, ताराचंद जांगड़े, नरेश निर्मलकर, बरातू जायसवाल, रविशंकर जायसवाल सहित कार्यकर्ताओं ने ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिये जल के सरंक्षण हेतु शपथ लिये और जल प्रहरी बनकर हम पर्यावरण की रक्षा कर...

बहुत हुई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार काग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा

चित्र
मुंगेली / आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं सेवादल कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण ताम्रकार  जी संगठन प्रभारी संतोष पांडे जी के निर्देशानुसार कांग्रेस सेवादल मुंगेली जिला  अध्यक्ष दिलीप बंजारा के नेेतृृृवत में जिले भर के सैकड़ो युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही दिलीप बंजारा ने कहा केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल रही है अगर मोदी जी से   सत्ता नही संभल रही तो उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए , साथ ही देश में वैक्सीन की कमी को लेकर भी गंभीर आरोप लगाया देश के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले युवाओ को जिसको आज मोदी जी ने वैक्सीन के लिए तरसता छोड़ दिये है उनको इसका जवाब देश युवा जरूर देंगे!  एक दिवसीय विरोध प्रदर्श मे किया गया  छाया विधायक राकेश पात्रे जी कांग्रेस कमेटी स्वतंत्र मिश्रा जी सोम वर्मा जी रूपलाल कोसरे कलीम तवर राजेश सोनी याकूब जलेश यादव मनजीत रात्रे  एवं अन्य युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।

बहुत हुई महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार युवा नेता राजेश छैदईया

चित्र
मुंगेली / आज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम जी एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढी जी के निर्देशानुसार मुंगेली जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में जिले भर के सैकड़ो युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया साथ ही राजेश छैदईया ने कहा केंद्र की मोदी सरकार हर मोर्चे में विफल रही है  अगर मोदी जी से  सत्ता नही संभल रही तो उनको तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए , साथ ही देश में वैक्सीन की कमी को लेकर भी गंभीर आरोप लगाया देश के रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले युवाओ को जिसको आज मोदी जी ने वैक्सीन के लिए तरसता छोड़ दिये है उनको इसका जवाब देश युवा जरूर देंगे!  एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन में पोखराज बंजारा, असद खोखर अभिषेक यादव, नानू ठाकुर ,शिवम छैदईया ,योगेश्वर सिंह,ईश्वर चतुर्वेदी, अलीम मिर्ज़ा,देव लहरे,भावेश शर्मा, धीरेंद्र लहरे, प्रकाश यादव,  एवं अन्य युवा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।

महंगाई के विरोध में युवा पार्षद राजशेखर यादव ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

चित्र
मुंगेली / जवाहर वार्ड नंबर 11 के कांग्रेसी युवा पार्षद व युवा कांग्रेस मीडिया विभाग  ने आज अपने घर के बाहर महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार आज महंगाई का विरोध करते हुए कहां की 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई ना ही पेट्रोल डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा नाही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा ना ही स्वास्थ्य के कारण लोगों की जानें गई जो पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया है वह कभी भी कांग्रेस के राज में नहीं हुआ लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया जिस तरह  करोना ने लोगों की जान ले ली व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए यह सब नाकाम सरकार के कारण हुआ है किसानों_ के हालात भी खराब है  गरीब भी दर्द और बढ़ती जा रही है पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और अब महंगाई ने लोगों को मार दिया है व्यापार को चौपट कर दिया है छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब ...

सूखा राशन वितरण के दौरान कोना स्कूल पहुंची बी ई ओ डॉ प्रतिभा मंडलोई*

चित्र
  मुंगेली /  मुंगेली वैश्विक कोरोना महामारी के कारण राज्य के विद्यालय पिछले शिक्षा सत्र से अब तक बन्द है ऐसे में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने पढ़ई तुंहर दुआर योजना चला रही है सूखा राशन वितरण के दौरान कोना स्कूल पहुंची बी ई ओ डॉ प्रतिभा मंडलोई वहीं बच्चों के पोषण को भी ध्यान में रखते हुए लगातार निर्धारित समयावधि में खाद्यान्न सुरक्षा के तहत पहली से आठवीं तक के कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सूखा राशन वितरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में औचक निरीक्षण में पहुंची मुंगेली विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई   विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोना, प्राथमिक शाला कोदवा बानी में स्व सहायता समूह द्वारा वितरण किये जा रहे सूखा राशन का जायजा लिया व समूह को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में ही बच्चों को सूखा राशन प्रदान करने कहा। साथ ही सूखा राशन लेने आये छात्रों एवं पालकों को नि:शुल्क मास्क वितरण करते हुए इस कोरोना काल में घर पर ही रहकर पढ़ाई करने प्रेरित की।

विश्व पर्यावरण दिवस पर पत्रकार रूपेंद्र भारती विशेष आप सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.

चित्र
मुंगेली  /प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. जिसकी शुरुआत का उद्देश्य हमारे वातावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखना है. संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा मानव पर्यावरण के संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन से 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी. पहली बार इसे 5 जून 1973 में विशेष थीम के साथ मनाया गया. प्रकृति दिवस को करीब 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है.  इस दौरान विभिन्न तरह की पर्यावरण संबंधी गतिविधियां की जाती है. प्रकृति के प्रति सकारात्मक रवैये को लेकर लोगों को जागरूक किया जाता है. स्कूल, कॉलेज व अन्य स्थानों पर निबंध, भाषण, क्विज, कला प्रतियोगिता, बैनर प्रदर्शन, संगोष्ठी, कार्यालय, नुक्कड़-नाटक आदि के जरिए लोगों को प्रोत्साहित करने का कोशिश किया जाता है. जैसा की ज्ञात को बढ़ते प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण शुद्ध होते जा रहा है. ऐसे में आने वाली पीढ़ी के लिए. इसे अनुकूल बनाने के संकल्प का दिन है विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है, परि और आवरण जिसमें परि का मतलब है हमारे आसपास या कह लें कि जो हमारे चारों ओर है। वहीं ...

डी .जे साउंड संचालकों ने मुंगेली कलेक्टर से अनुमति की लगाई गुहार

चित्र
मुंगेली / देश हित पूरे विश्व में कोरोनावायरस के प्रथम एवं द्वितीय किस्त की मार झेल रहे शासन प्रशासन सहित आम रहवासियों की हालत दिन प्रतिदिन उज्जैनी देखी जा रही है परंतु अब तीसरी लहर से पहले स्थिति परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन द्वारा लॉकडाउन में पहले डील और अब पूरी तरीके से बाजार गुलजार कर दिया गया है और यही वजह है की पुनः देश सहित प्रदेश की गिरी हुई आर्थिक स्थिति में अब सुधार सा देखा जा रहा है परंतु इस दौरान अभी भी कुछ ऐसे सेक्टर से हैं जिन पर प्रशासन द्वारा अंकुश लगा कर रखा गया है जिसमें से एक है डीजे जी हां यूं तो ध्वनि विस्तारक यंत्रों को शोरगुल चहल पहल और किसी भी आयोजन में चार चांद खिला देने वाला माध्यम माना जाता है परंतु कोरोनावायरस डाउन की वजह से प्रशासन ने इस पेशे से जुड़े लोगों पर अंकुश लगाकर रखा गया है जिसकी वजह से ध्वनि विस्तारक यंत्र चलाने वाले व्यापारियों की हालत दिन प्रतिदिन बदतर होते जा रही है आपको बता दें कि इन दिनों छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगभग 45000 डीजे संचालक हैं और अकेले मुंगेली जिला की बात करें तो यहां पर लगभग एक हजार की संख्या में रजिस्टर्ड या किसी संगठन से जुड़े...

स्वामी आत्मान्द सासकिय स्कूल की उद्घाटन मे कग्रेसीयो ने दिये बधाई

चित्र
🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷✍

मुख्यमंत्री श्री बघेल करेंगे 03 जून को जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का वर्चुअल लोकार्पण

चित्र
मुंगेली /  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का आज 3 जून को शाम 06 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया जाएगा। वर्चुअल लोकार्पण में पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री श्री टी.एस सिंह देव की अध्यक्षता में होगी।  जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग के डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, नेता प्रतिपक्ष विधानसभा एवं बिल्हा क्षेत्र के विधायक श्री धरमलाल कौशिक, बिलासपुर सांसद श्री अरूण साव, मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धरमजीत सिंह, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, नगर पालिका मुंगेली के अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी विशिष्ठ आतिथ्य के रूप में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री पी.एस एल्मा ने जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और मिडिया के प्रतिनिधियों को वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।    

युवा सतनाम संगठन समिति दशरंगपुर के द्वारा भूमि पूजन किया गया ..

चित्र
मुंगेली / मुंगेली जिला से लगी हुई ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सतनामी समाज के द्वारा ,सतनामी समाज के संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी का जयस्तंभ भूमिपूजन किया गया जिसमें मा.मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले जी का विशेष सहयोग योगदान रही व ग्राम वासियों के लिए वन भूमि पूजन प्रतीक निशानी के रूप में देखी जाएगी वह सतनामी समाज के लिए गौरव की बात है । भूमि पूजन के कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बनी यादगार युवा सतनाम संगठन समिति दशरंगपुर कि  सभी सदस्य भूमिपूजन में मवजूद रहे समिति अध्यक्ष अश्वनी मोहले, संचालक श्री लक्ष्मीचंद मोहले , भूपेन्द्र मोहले ,चंद्रप्रकाश टन्डन, धनंजय टंडन , राजकमल मोहले , अमर दास ,मुकेश आनंद,  रूपेश मोहले, देवचरण पात्रे ,सिंधु मोहले , अमरु पंडित ,सुखराम मोहले , भगबली ,संतोष मेहता ,अजय बंजारे व समस्त ग्रामवासी सब मिलकर भूमिपूजन का कार्य को सभी ग्रामवासी की सहमति से सफल हूई ग्राम वासियों की चेहरे पर  खुशी की उंमग देखने को मिली ।