युवा सतनाम संगठन समिति दशरंगपुर के द्वारा भूमि पूजन किया गया ..
मुंगेली/ मुंगेली जिला से लगी हुई ग्राम पंचायत दशरंगपुर के सतनामी समाज के द्वारा ,सतनामी समाज के संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी का जयस्तंभ भूमिपूजन किया गया जिसमें मा.मुंगेली विधायक पुन्नू लाल मोहले जी का विशेष सहयोग योगदान रही व ग्राम वासियों के लिए वन भूमि पूजन प्रतीक निशानी के रूप में देखी जाएगी वह सतनामी समाज के लिए गौरव की बात है ।
भूमि पूजन के कार्यक्रम ग्रामीणों के लिए बनी यादगार
युवा सतनाम संगठन समिति दशरंगपुर कि सभी सदस्य भूमिपूजन में मवजूद रहे समिति अध्यक्ष अश्वनी मोहले, संचालक श्री लक्ष्मीचंद मोहले , भूपेन्द्र मोहले ,चंद्रप्रकाश टन्डन, धनंजय टंडन , राजकमल मोहले , अमर दास ,मुकेश आनंद, रूपेश मोहले, देवचरण पात्रे ,सिंधु मोहले , अमरु पंडित ,सुखराम मोहले , भगबली ,संतोष मेहता ,अजय बंजारे व समस्त ग्रामवासी सब मिलकर भूमिपूजन का कार्य को सभी ग्रामवासी की सहमति से सफल हूई ग्राम वासियों की चेहरे पर खुशी की उंमग देखने को मिली ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें