कलेक्टर श्री वसंत ने किया आधुनिक सुविधाओं से लेस स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण

मुंगेली //  कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने आज जिला मुख्यालय के दाऊपारा में संचालित आधुनिक सुविधाओं से लेस स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बच्चों के क्लास रूम, ग्रंथालय, स्मार्ट क्लास, एमडीएम हाॅल, स्टाफ रूम, बायोलाॅजी, फिजिक्स, रसायन, गणित एवं कम्प्यूटर लैब आदि का अवलोकन किया


इस अवसर पर उन्होने जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.पी.भारद्वाज से बच्चों की दर्ज संख्या, भर्ती प्रक्रिया, शिक्षक-शिक्षिकाओं की संख्या, आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होने आधुनिक सुविधाओं से लेस और बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए जिला मुख्यालय मुुंगेली में स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी स्कूल के संचालन पर अपनी बधाई दी। 



उन्होने कहा कि राज्य शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल के रूप में बच्चों को उनकी प्रतिभा निखारने का एक बेहतर अवसर देने की व्यवस्था की है। जिसके फलस्वरूप मुंगेली में भी गरीब से गरीब छात्र भी निजी स्कूलों जैसी सुविधा के साथ अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई कर अपने माता-पिता, समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। इससे मुंगेली जिले को एक नई पहचान मिलेगी। इस अवसर पर उन्होने प्राचार्य कक्ष में रखी विजिटर बुक में अपनी टीप लिखते हुए इस वृहद अद्योसंरचना एवं निर्माण के लिए स्कूल शिक्षा तथा ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग को बधाई दी। उन्होने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों, शिक्षको एवं शाला परिवार को अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्य पालन अभियंता श्री पी.के.शर्मा, प्राचार्य डाॅ. आई पी. यादव और संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री भास्कर उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️