नव पदस्थ कलेक्टर अजीत बसंत जी पुष्पगुच्छ से भेंट किये अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर बधाई एवं शुभकामनाएं दिए

मुंगेली /  मुंगेली  आज जिले के नवनियुक्त कलेक्टर आदरणीय श्री अजीत बसंत जी से मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष आदरणीया श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकार जी ने सभी जिला पंचायत सदस्यों के साथ सौजन्य मुलाकात किया एवं मोमेंटो एवं गुलदस्ता भेंट कर  जिले के नए कलेक्टर बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया उपरोक्त समय में साथ में उपस्थित रहे 

आदरणीय श्री शत्रुघ्न सोनू चंद्राकर जी पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी विधानसभा लोरमी, आदरणीय श्री संजीत बनर्जी जी उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री वसी उल्लाह खान जी सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीया श्रीमती अंबालिका साहू जी सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री ननकू भिखारी जी प्रतिनिधि सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री लोक राम साहू सभापति प्रतिनिधि जिला पंचायत मुंगेली एवं अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुंगेली, आदरणीय रमेश यादव जी पूर्व सभापति जिला पंचायत मुंगेली, आदरणीय श्री मंजीत रात्रे जी युवा कांग्रेस मुंगेली, आदरणीय श्री संजय साहू जी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️