सूखा खाद्यान्न वितरण का मुंगेली बीईओ प्रतिभा मडलोई द्वारा निरीक्षण किया गया
मुंगेली / कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश के सभी शालाएं बंद होने के कारण राज्य शासन के आदेशानुसार 1 मार्च 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक कुल 40 दिवस के लिए सूखा राशन वितरण शासन के गाईडलाईन के अनुसार घर-घर जाकर बच्चों एवं पालकों के मध्य सामाजिक दूरी बनाते हुए किया जाना है। वितरण के दौरान मास्क का उपयोग अनिवार्य रुप से किया जाना है। सामाग्री उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए तथा सभी सूखा खाद्यान्न को अलग- अलग बंद पैकेट में पैक करके वितरण किया जाना है। सामाग्री वितरण करते समय फोटोग्राफ एवं सामग्रियों का नमूनार्थ 1 माह तक रखी जानी है। उक्त निर्देशों का पालन करते हुए समस्त बच्चों को सूखा खाद्यान्न का वितरण मध्यान भोजन संचालन कर्ता समूह के माध्यम से किया जा रहा है ।
गत दिवस डॉ. प्रतिभा मंडलोई विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मुंगेली द्वारा शास. पूर्व माध्यमिक शाला कोना एवं धरमपुरा संकुल के शालाओं में बच्चों को सूखा खाद्यान्न के वितरण के दौरान आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता का जांच भी किया गया। जिन बच्चों के पास मास्क नहीं था उन्हें बीईओ मैडम द्वारा निःशुल्क मास्क दिया गया। बच्चों को हमेशा मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाए रखने की हिदायत दी गई। खाद्यान्न वितरण के दौरान श्री गौकरण डिंडोले सीएसी जरहागांव एवं रघुनाथ सिंह ठाकुर सीएसी धरमपुरा भी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें