पुर्व पार्षद प्रतियासी सुनिल भारती जी ने पुर्व मुख्य मंत्री डा रमन जी आगामी नगर पालिका चुनाव को ले कर सौजनंय मुलाकात की गई
दुर्ग/ भिलाई नगर दुर्ग जिला से इस्थित आने वली नगर पालिका भिलाई चुनाव की तैयारियो की विषय को लेकर पुर्व पार्षद प्रतियाशी सुनिल भारती ने पुर्व मुख्य मंत्री डा रमन जी से अपने भा ज पा टीम की साथियो के साथ मंत्री जी की निवास पहुच कर डा रमन जी से आगामी नगर पालिका की चुनाव की विषय मे कुछ मह्त्त्व बिन्दुओ पर चर्चा की गई और आगे नगर चुनाव की रुप रेखा तैयार की गई
पार्षद प्रतियाशी सुनिल भारती ने बताया की चुनाव मे किसी भी प्रकार की गड्बी नही होगी नियम अनुसार चुनाव कराये जायेगी और साथ ही यह भी बताया की B J P पार्टी आम नागरिकों की पार्टी है यह पार्टी जमीनी इस्तर पर आकर काम करती है और लोगो की समसियो से छुटकारा दिलाती है विकास की गंगा बहती है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें