नपा अध्यक्ष और पार्षद की मामला को लेकर प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने पुलिस प्रशासन पर उठाए सवाल देखिए खास खबर

मुंगेली / मुंगेली मे कुछ दिनों से चर्चित मामले सामने आई है नपा  अध्यक्ष और पार्षद दोनों नगर पालिका के पदाअधिकारी हैं इन दोनों की मामले मे  कुछ दिनों से सनसनी फैली हुई थी  दोनों पदाधिकारी ने  मुंगेली थांना  में एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी थी थाना में शिकायत देने के बाद मामला ऐसे खल्बला उठी थी जैसे आसमान से तारे लेकिन इन दोनों की शिकायत की कॉपी पर अभी तक किसी भी प्रकार की पुलिस प्रशासन की द्वारा कार्यवाही नहीं की गईं है 

पुलिस प्रशासन पर टिकी नजर

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने पुलिस अधीक्षक मुंगेली को लिखित पत्र देकर दोषी पर कार्यवाही कर्ने की बात कही गई और  कार्यवाही कर् जांच टीम गठित कर दोषी के ऊपर उच्य  प्रकार की कार्यवाही कर दोषी को कड़ी सजा देने बात कही गई।


प्रदेश महासचिव गणेश यादव ने बताया कि दोनों नगरपालिका के पदाधिकारी कि मामला पर आखिर पुलिस प्रशासन क्यों कार्यवाही नही क्रर पा रही है ऐसे में आम लोगों की उम्मीद पुलिस प्रशासन पर टिकी हुई अब फीकी  पड़ती नजर आ रही है

पुलिस प्रशासन पर उठ  रही सवाल

गणेश यादव ने बताया कि आम लोगों की किसी भी प्रकार की शिकायत थाना पहुंचती है तो तत्काल कार्यवाही हो जाती है लेकिन यह दोनों सत्ताधारी है क्या यही वजह है जो पुलिस प्रशासन को  कार्यवाही करनी पड  रही है मह्गी 


गणेश यादव ने बताया कि इस मामले को लेकर  अजाज थाना मुंगेली   अधिकारी से बात की गई तो अधिकारी की कहना है कि जांच कर दोषी पर कानूनी कार्यवाही  की जाएगी गणेश यादव जी को सम्झाईस दी  गई अधिकारी की द्वारा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️