अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के तत्वधान में किरना ग्राम में स्थित हाई स्कूल के प्राचार्य के ऊपर उचित कार्यवाही करने हेतु पथरिया तहसीलदार एवं सरगांव,पथरिया दोनों थाना को सौंपा ज्ञापन


  मुंगेली / मुंगेली जिला के पथरिया ब्लाक अंतर्गत आने वाले ग्राम किरना का मामला है जहां पर अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार सतनामी के द्वारा बताया गया कि किरना के शासकीय हाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती एम. एस. खाखा  के द्वारा बच्चों के प्रवेश हेतु आवेदन पत्र बनवाया गया हैं, उस आवेदन पत्र को बच्चों को स्कूल प्रांगण में प्रवेश हेतु दिया गया उस पत्र में आपत्तिजनक शब्दों को लिखवा कर अनुसूचित जाति को हरिजन कहकर अपमानित किया गया जो कि गैर संवैधानिक है वही सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसी भी सरकारी कागजात में हरिजन शब्द का प्रयोग नहीं किया जाएगा सिर्फ उसका  नाम सरकारी  कागजात में अनुसूचित जाति या  SC  प्रयोग किया जाएगा अगर सरकारी  कागजात में अनुसूचित जाति के जगह हरिजन लिखते हैं तो उनके ऊपर तत्काल रुप से कानूनी कार्रवाई की जाएगी या कहा गया है 


अनुसूचित जातियों को हरिजन   शब्दों का स्कूल के सरकारी कागजात में किया प्रयोग





इस संबंध में अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं में अनुसूचित जाति को अपमानित करने पर आक्रोश देखने को मिला, वही अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ संगठन के द्वारा उचित कार्यवाही हेतु पथरिया रेस्ट हाउस में लगभग 2 से 3 घंटे तक  बैठक किया गया, उसके बाद पथरिया               तहसीलदार मायानंद चंन्द्रा एवं थाना पथरिया और थाना सरगांव  में किरना ग्राम स्थित हाईस्कूल के प्राचार्य एम.एस.खाखा के ऊपर f.i.r. कर  तत्काल उचित कार्यवाही करने हेतु एवं आवेदन पत्र से हरिजन शब्द  चेंज करवाने हेतु अनुसूचित जाति एक्ट लगाने के संबंध में अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा ज्ञापन सौंपा गया l

वहीं अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  राजकुमार सतनामी के द्वारा यह भी कहा गया कि अनुसूचित जाति को हरिजन बोलना या गैर संवैधानिक आपत्तिजनक शब्द है और अनुसूचित जाति समाज का अपमान हुआ है हम सभी अनुसूचित जाति एवं सतनामी समाज इसका घोर निंदा करते हुए तत्काल रूप से जांच प्रक्रिया करने हुऐ उचित कार्यवाही की मांग करते हैं एवं प्राचार्य एस. एम. खाखा को तत्काल पद से हटाने का मांग करते हैं अगर हमारी मांग पूरी नहीं की जाएगी तो अनुसूचित जाति वर्ग में जितने भी समाज आते हैं उनके द्वारा पथरिया सरगांव में उग्र आंदोलन किया जाएगा 
 वही इस संबंध में अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ संगठन के मुख्य संरक्षक रत्नावली सतनामी ने कहा कि यह घटना बहुत निंदनीय है और अपमानजनक है इसका तत्काल कार्यवाही किया जाए अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के संस्थापक व संयोजक हरजीत सतनामी जी ने कहा अगर इस प्रकार से घटना होता रहेगा तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे इस संबंध में उचित कार्यवाही किया जाए वरना हमें सड़क में खुद उतरना पड़ेगा  जिसका  जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगी 

वही ज्ञापन सौंपा के लिए उपस्थित रहे अनुसूचित जाति महासंघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ समीर सतनामी, मुंगेली जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष त्रिलोक सतनामी, लोरमी ब्लाक ग्रामीण अध्यक्ष भोलाराम सतनामी, बलौदा बाजार जिला अध्यक्ष डीपी सतनामी, मुंगेली जिला मिडिया प्रभारी बादल सतनामी , नानू सतनामी, इतवारी सतनामी,मुंगेली जिला कोषाध्यक्ष पुखराज सतनामी, मनी सतनामी, मंजीत सतनामी , सुखबली सतनामी, मुंगेली जिला अध्यक्ष दिनेश सतनामी, लोरमी ब्लॉक महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष निकिता सतनामी, पथरिया जनपद के  सतनाम सेना गुरु सिपाही एवं समाज विचारक सुधारक सुशील सतनामी, सल्फा सरपंच प्रेम प्रसाद सतनामी, जनपद सदस्य सत्य  लहरें, कुलदीप सरकार एवं समस्त सतनामी समाज  अनुसूचित जाति वर्ग के समाज उपस्थित रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️