महंगाई के विरोध में युवा पार्षद राजशेखर यादव ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया

मुंगेली / जवाहर वार्ड नंबर 11 के कांग्रेसी युवा पार्षद व युवा कांग्रेस मीडिया विभाग  ने आज अपने घर के बाहर महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल जी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार आज महंगाई का विरोध करते हुए कहां की 70 सालों में महंगाई इतनी ऊपर नहीं गई ना ही पेट्रोल

डीजल का इतना रेट बढ़ा और ना ही केरोसिन गैस का इतना रेट बढ़ा नाही पूरे देश में इतना हाहाकार मचा ना ही स्वास्थ्य के कारण लोगों की जानें गई जो पिछले 7 सालों में मोदी सरकार के राज में लोगों पर अत्याचार किया है वह कभी भी कांग्रेस के राज में नहीं हुआ लंबे लंबे वादे कर दूसरी बार सत्ता में आए मोदी ने जनता को फिर से अंगूठा दिखाया जिस तरह  करोना ने लोगों की जान ले ली व्यापारियों के व्यापार खत्म कर दिए यह सब नाकाम सरकार के कारण हुआ है किसानों_ के हालात भी खराब है


 गरीब भी दर्द और बढ़ती जा रही है पहले नोटबंदी उसके बाद जीएसटी और अब महंगाई ने लोगों को मार दिया है व्यापार को चौपट कर दिया है छोटे व्यापारी कर्ज के तले दब गए हैं करोड़ों रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार में खर्च किए जा रहे हैं हकीकत इससे कोसों दूर है आज पेट्रोल और डीजल 100 के करीब पहुंच गए फिर भी मोदी सरकार चुप बैठी है यह देश का बड़ा दुर्भाग्य है कि यहां डीजल पेट्रोल हो या खाने का तेल हो हर चीज पर महंगाई हो गई है और महंगी होती जा रही है जब देश का राजा सेवा छोड़कर व्यापार करने लगे तो यही हाल रहेगा केंद्र में बैठे मोदी सरकार अपने दोनों पूंजीपति दोस्त अंबानी और अडानी को खुश करने के लिए देश की जनता का गला काटने में कमी नहीं कर रही है इस महंगाई से केवल कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता ही परेशान नहीं हो रहे हैं बल्कि सभी दल के वह इस देश का हर नागरिक परेशान है प्रत्येक नागरिक की जेब में सीधा-सीधा डाका पड़ रहा है



आखिर कब तक यह सिलसिला चलता रहेगा आम जनता जब तक इसका विरोध नहीं करती तब तक मोदी सरकार अपनी मनमानी करती रहेगी कांग्रेस पार्टी इसका विरोध करती है और करती रहेगी जरूरत पड़ने पर एक जन आंदोलन के लिए सड़कों पर उतरेगी जनता की आवाज बंद कर दिल्ली में गूंजे गी हमारी प्रदेश सरकार ने जो जनता से वादा किया था वह सब एक-एक करके पूरे करते जा रही है और इसी का उल्टा केंद्र सरकार कर रही है मोदी सरकार अभी भी वक्त है सुधर जाओ वरना तुम्हारी सरकार को उखाड़ फेंकने की जनता जनता के हित के लिए कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता आवाज उठाए हैं और उठाते रहेंगे आखरी दम तक लड़ते रहेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️