सूखा राशन वितरण के दौरान कोना स्कूल पहुंची बी ई ओ डॉ प्रतिभा मंडलोई*

 मुंगेली / मुंगेली वैश्विक कोरोना महामारी के कारण राज्य के विद्यालय पिछले शिक्षा सत्र से अब तक बन्द है ऐसे में छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के पढ़ाई को नियमित जारी रखने पढ़ई तुंहर दुआर योजना चला रही है


सूखा राशन वितरण के दौरान कोना स्कूल पहुंची बी ई ओ डॉ प्रतिभा मंडलोई वहीं बच्चों के पोषण को भी ध्यान में रखते हुए लगातार निर्धारित समयावधि में खाद्यान्न सुरक्षा के तहत पहली से आठवीं तक के कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों को मध्यान्ह भोजन योजना के तहत सूखा राशन वितरण भी किया जा रहा है। इसी क्रम में औचक निरीक्षण में पहुंची मुंगेली विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई  


विकास खण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोना, प्राथमिक शाला कोदवा बानी में स्व सहायता समूह द्वारा वितरण किये जा रहे सूखा राशन का जायजा लिया व समूह को शासन द्वारा निर्धारित मात्रा में ही बच्चों को सूखा राशन प्रदान करने कहा। साथ ही सूखा राशन लेने आये छात्रों एवं पालकों को नि:शुल्क मास्क वितरण करते हुए इस कोरोना काल में घर पर ही रहकर पढ़ाई करने प्रेरित की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️