संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

देश में कोरोना महामारी की बढ़ती परिस्थिति को देखते हुए जिला अध्यक्ष दुर्गा यादव ने किसान एवं मजदूर भाइयों के लिए केन्द्र सरकार से की आर्थिक मदद की अपील।।

चित्र
Rupendra kumar Editor CG mungeli mo- 8461910061 मुंगेली /मुंगेली छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार असंगठित कामगार मुंगेली के जिला अध्यक्ष दुर्गा यादव कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आलोक पांडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से मांग की है कि जिस प्रकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार किसानों को आर्थिक मदद सीधे उनके बैंक खातों में इस कोरोना काल में पहुंचा रही है। उसी तर्ज पर संपूर्ण भारत एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश के श्रमिकों मजदूरों को जो इस कोरोना काल में काम के अभाव में लॉक डाउन और कोविड की परिस्थिति में अपने अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। उन्हें बहुत सारे अपने आवश्यक आर्थिक दायित्वों के निर्वहन के लिए न्यूनतम 7200/- प्रति     केवल खाद्य सामग्री से ही घर चल पाना बहुत कठिन होता है। बहुत सारे अन्य आवश्यक खर्चो जैसे गैस बिजली पानी अन्य जरूरत की सामग्री। इन सबके लिए हर माह आर्थिक बोझ भी श्रमिकों और मजदूरों के लिए एक बहुत बड़ी चुनौती होती है।  इस कोरोना काल में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी बहुत से उद्योग धंधे आज देश में और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रभावि...

युवा कांग्रेस नेता मनजीत रात्रे ने सांसद महोदय अरुण साव पर उठाया सवाल ।।

चित्र
Rupendra kumar Editor ( C G ) mungeli mo- 8461910061   मुंगेली / मुंगेली कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से चूसते हुए नजर आ रही देश की जनता   तो वही पर गरीब मजदूर  मरीजों के हित पर बात रखी युवा कांग्रेस नेता मंजीत रात्रे ने बिलासपुर सांसद पर महामारी के समय में गुमसुम रहने पर हमला करते हुवे क्षेत्र की जनता की ओर से सवाल करते हुवे कहा कि  जनहित पर बात करने वाले युवा नेता मनजीत रात्रे   गुमशुदा हमारी ये बिलासपुर लोकसभा के भाजपा सांसद  आदरणीय अरुण साव जी गायब है कहां गए क्षेत्र के विकास की बात कहने वाली ये सांसद ये  कोरोना जैसी महामारी आपदा के समय में भी मोदी जी की सरकार ये सांसद लगता है क्षेत्रवासियों को चेहरा दिखाने के लायक नहीं है। कोरोनावायरस महामारी आपदा की सवाल बनी सांसद महोद य  एसी क्यूं भी चेहरा दिखाए इन्होंने क्षेत्र की जनता को जिन्होंने रोजगार दिया, स्वास्थ के क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ सुविधा दिया, अच्छी शिक्षा के लिए व्यवस्था किया कुछ तो जनता कि हित के लिए अगर  हो तो इतना नहीं कर सकते तो लोगों कि हालात की जानकारी ले लो आदरणीय स...

अवैध रूप से शराब निर्माण व बिक्री करने वाला आरोपी चढ़े लोरमी पुलिस हथे

चित्र
Rupendra kumar Editor cg mungeli mo - 8461910061 मुंगेली / खबर है लोरमी से लॉकडाउन में शासकीय मदिरा दुकाने बंद हो चुकी है तो वहीं अवैध शराब विक्रेताओं  का खेल बना हुआ है अधिकांश देखा जाए तो लॉक डाउन की ही समय में अवैध शराब बनााकर अधिकांश रेट पर बेचकर कर मोटी रकम लिया जाता है अधीक्षक महोदय मुंगेली , श्री अरविंद कुजूर के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नवनीत कौर छाबडा के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी क्षेत्र में शराब कोधियों के विरुद्ध मुहिम के तहत आज दिनांक 28.04.21 को थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 148/21 धारा 34 ( 2 ) .34 ( 1 ) च , 59 क आबकारी एक्ट के तहत ग्राम कोदवा महत मैं एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब विक्रय करने के लिये रखा हुआ शराब माफियो पर लोरमी पुलिस पडी भारी । की मुखबीर सूचना पर लोरमी पुलिस के दवारा बताये गये स्थान पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश जायसवाल उर्फ भैयालाल पिता बेदराम जायसवाल उम 30 वर्ष सा 0 कोदवा महत थाना लोरमी का बताया जिसके कब्जे से भारी मात्रा मे...

बुंदेली की धानमंडी में धानकट्टी की चोरी चोर की हौसला बुलंद तो वही प्रबंधक मौन ।

चित्र
Rupendra Kumar  Editor CG  mungeli  mo-  8461910061 मुंगेली /  खबर है मुंगेली मुख्यालय से कुछ ही दूर महज ग्राम पंचायत बुंदेली की मंडी प्रांगण की जहां पर शासकीय धान छल्ली हुए रखी  बड़ी संख्या मे रखी गई है धान की रखरखाव के लिए  निगरानी समिति बुंदेल इसकी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि धान के उठाव प्रशासन के द्वारा नहीं होने पर इसके नाजायज फायदा उठाते हुए आस पास  की कुछ बदमाश  लोगों के द्वारा धान कट्टी की हेरा फेरी  का खेल खेला जा रहा है।  धान चोर की हौसला बुलंद तो वहीं पर प्रबंधक की उड़ी नींद स्थानीय निवासी व ज़िला शिवसेना इकाई के प्रवक्ता सेवक चंद्राकर के माध्यम से संगठन को सूचना प्राप्त हुई यहां के मंडी में धान की चोरी की जा रही है। जिसपर ज़िला इकाई ने प्रदेश कार्यालय को इस बात की सूचना दी गई  व  प्रदेश प्रमुख श्री धनंजय परिहार जी द्वारा तत्काल इसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों व विभाग में करने निर्देश दी गई है। बुंदेली निगरानी समिति  नद नतमस्तक शिवसेना मुंगेली वही इस बात की जानकारी मिलने पर  शिव...

आखिर क्या वजह है अधिकारी पात्र अपात्र सूची जारी कर रही है लेट आवेदन कर्ता कर रहे बेसब्री से इंतजार

चित्र
Rupendra kumar Editor CG  Mo 8461910061 मुंगेली/ खब र मुंगेली जिले की मुंगेली जिला मुख्य जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग जिला मुंगेली में आगामी 3 माह के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी काउंसलिंग आज डाटा एंट्री ऑपरेटर की पद पर आवेदन लिया गया है ! आवेदन लेने का समय था 12:00 बजे और लिस्ट जारी करने की समय था 4:00 बजे लेकिन अभी तक पात्र अपात्र सूची जारी नहीं हुई है आवेदन करता बेसब्री से कर रहे हैं!  इंतजार आखिर क्या वजह है जो लिस्ट करने में हो रही है काफी टाइम एक और पूरे प्रदेश में करोना महामारी से लौग जूझते  नजर आ रहे हैं तो वह मुख्य जिला चिकित्सालय प्रांगण में आवेदन कर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते एवं नियमो का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए आए संबंधित अधिकारी कान पर उंगली डाले हुए बैठे नजर आया ऐसे में अधिकारियों की नजरअंदाज जीके एवं बेपरवाह अधिकारियों की गलतियां साफ नजर आ रही है।

सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का घर में रह कर पालन करें छाया पार्षद सुनील भारती !

चित्र
Rupendra Kumar Editor    भिलाई नगर/ कोरोना महामारी का दूसरा दौर बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है | साथ ही मृत्यु भी हो रही इसलिए सभी लोग सरकार एवम स्वास्थ्य विभाग | के निर्देशों का घर में रह कर पालन करे मास्क व सेनेटाइजर के साथ साथ दूरी बनाए रखें किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल टेस्ट अवश्य कराये | साथ ही अपने घर वापस लौट रहे मजदूर व गरीब परिवार को भोजन सामग्री की व्यवस्था करने का प्रयास करें इस महामारी गंभीर रूप धारण कर रही है इसे जागरूकता से ही बचा जा सकता है !  वर्तमान परिवेश में कोरोना का दौर लोगो को डराने वाला जरूर है परंतु इतिहास गवाह है बहुत सी ऐसी महामारी आपदाये आयी मगर इंसानो के हौसले ने हमेशा ऐसी आपदाओं को हराया है अभी समय कठिन है परंतु ये अंधेरा कुछ समय का है ये कठिन दौर भी जल्द ही गुजर जाएगा कुछ समय हमको घर पर ही रहना होगा , जरूरी होने पर बाहर निकलना पड़े तो ये मान कर की हर व्यक्ति संक्रमित है और संक्रमित लोगो से जिस तरह सावधानी रखते है वैसी ही सावधानी हर किसी को हर किसी से रखना होगा तभी इस संक्रमण को रोक सकेंगे । ला...

जिले के 82 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति ने जीती कोविड से जंग

चित्र
Rupendra kumar Editor  mungeli CG Mo 8461910061 मुंगेली //  जिला प्रशासन मुंगेली द्वारा जिले में कोरोना पाॅजीटिव मरीजो के ईलाज के लिए की गई मूकम्मल व्यवस्था के फलस्वरूप नगर पंचायत लोरमी के वार्ड क्रमांक 06 के कोरोना पाॅजीटिव 82 वर्षीय बुजुर्ग दम्पत्ति श्री पेथाभाई सापरिया और उनकी पत्नी श्रीमति गोदावरी ने कोरोना को मात देकर जंग जीत ली है और वे स्वास्थ्य होकर सामान्य जीवन जी रहे है।

जिले में 31 कोरोना जाॅच संग्रहण केंद्र स्थापित

चित्र
 Rupendra kumar Editor mungeli CG Mo 8461910061 मुंगेली //  मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 31 कोरोना जाॅच एवं संग्रहण केंद्र के स्थापना की गई है    । इनमें विकास खण्ड मुंगेली के जिला चिकित्सालय मुंगेली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दशरंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटलीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव चु., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरभट्ठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंतेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरपुरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा  विकास खण्ड लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खपरीकला,...

युवा मित्र मंडल ने घरो मे लगाया झंडा

चित्र
Rupendra kumar  Satet haed C.G मुंगेली /  कोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया। कलश स्थापन के साथ ही या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्य तस्यै…के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजने लगे। कोरोना महामारी के कारण और लॉक डाउन की वजह से इस बार किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। वहीं युवा मित्र मंडल द्वारा घर घर और मंदिरों की छत पर ध्वज लगाकर चैत नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। युवा मित्र मंडल के जिला प्रमुख ओंकार साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप के कारण इस वर्ष कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है जबकि सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं किया जा रहा है। युवा मित्र मंडल के सदस्य एवं धनगांव के रहने वाले समाजसेवी निकेश साहू का कहना है कि हिंदू घर्म के पावन पर्वाें में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। यह हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना के साथ व्रत किए जाते हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार पूजा स्थलों पर प्रतिबंधित लगा हुआ है जिस वजह से हम सिर्फ ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रहे हैं घरों घ...

राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी कि NSS के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 की महत्वपूर्ण नियमों को ग्रामीणों के बीच जाकर जन जागरूक करने की पहल की।

चित्र
Rupendra kumar  Editor mungeli cg   मुंगेली / लोरमी खबर है मुंगेली जिला आने वाले अंतर्गत लोरमी ब्लाक की राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द तथा खपरी कला में जन जागरूक हेतु टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को कोविड-19 संक्रमण  के बचाव के महत्वपूर्ण गाइडलाइन के  पूर्णता पालन करते   हुए पालन करने के लिए जागरूक किया गया आज का थीम रहा दो गज की दूरी मास्क के साथ वैक्सीन भी जरूरी। की नारे कही  हेल्थ कर्मियों की उत्साह वर्धन एन एस एस वैलिंटियरो ने  *nss clap* द्वारा किया  इस कार्यक्रम में..  कु. लिलावती ( NM), रामकिशन साहू ( PADA ), सोनल जीत पाल,बुधेश्वरी मारकंडे ( आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ),चंद्रा ( मितानिन ),छत्रपति बघेल , रमा भारती,नीलकमल बघेल और NSS इकाई के सदस्यो का विशेष योगदान रहा।

लाॅकडाउन के दौरान जिले के अंतर्गत सभी केंद्रीय, शासकीय, सार्वजनिक, अर्धशासकीय एवं निजी कार्यालय तथा बैंक रहेंगे बंद

चित्र
  Rupendra kumar  Editor mungeli cg  मुंगेली //  कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री पी.एस एल्मा ने यहां बताया कि वर्तमान में कोविड-19 पॉजीटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के अनुक्रम में जिला मुंगेली में सार्वजनिक आवागमन एवं अन्य गतिविधियों में कड़े प्रतिबंध अधिरोपित किया जाना आवश्यक हो गया है। अतः दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा  के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एल्मा ने मुंगेली जिला अंतर्गत सम्पूर्ण क्षेत्र को 14 अप्रैल 2021 प्रातः 06.00 बजे से 21 अप्रैल 2021 रात्रि 12.00 बजे तक कंटेनमेंट जोन (लॉक डाउन) घोषित किया है। अतः यह आदेश 14 अप्रैल प्रातः 06 बजे से लागू होगी। लाॅकडाउन के दौरान मुंगेली जिले सभी सीमाएं पूर्णतः सील रहेंगी। केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय पर खुलने की अनुमति होगी। मेडिकल दुकान संचालक मरीजों के लिए दवाओं की होम डिलीवरी को प्राथमिकता देंगे। पेट्रोल पंप संचालकों द्व...