अवैध रूप से शराब निर्माण व बिक्री करने वाला आरोपी चढ़े लोरमी पुलिस हथे
Rupendra kumar Editor cg mungeli mo - 8461910061
मुंगेली / खबर है लोरमी से लॉकडाउन में शासकीय मदिरा दुकाने बंद हो चुकी है तो वहीं अवैध शराब विक्रेताओं का खेल बना हुआ है अधिकांश देखा जाए तो लॉक डाउन की ही समय में अवैध शराब बनााकर अधिकांश रेट पर बेचकर कर मोटी रकम लिया जाता है अधीक्षक महोदय मुंगेली , श्री अरविंद कुजूर के कुशल निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल सोनी एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नवनीत कौर छाबडा के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी क्षेत्र में शराब कोधियों के विरुद्ध मुहिम के तहत आज दिनांक 28.04.21 को थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 148/21 धारा 34 ( 2 ) .34 ( 1 ) च , 59 क आबकारी एक्ट के तहत ग्राम कोदवा महत मैं एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब विक्रय करने के लिये रखा हुआ
शराब माफियो पर लोरमी पुलिस पडी भारी ।
की मुखबीर सूचना पर लोरमी पुलिस के दवारा बताये गये स्थान पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया पूछताछ करने पर अपना नाम दुर्गेश जायसवाल उर्फ भैयालाल पिता बेदराम जायसवाल उम 30 वर्ष सा 0 कोदवा महत थाना लोरमी का बताया जिसके कब्जे से भारी मात्रा में हाय अद्वी कच्ची महुआ शराब 60 लीटर 17 किल्या महुआ पास तथा महुआ शराब बनाने का पात्र को जप्त किया गया है । उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल निरूद्ध किया गया है । कुल जूमला किमती लगभग 12000 / - रूपये जप्त कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक आलोक सुबोध , प्रार 0 55 विजय राजपूत , महिला आर 0 293 रजनी मोहले , आर 0 81 यशवत डाहिरे , आर 0 272 पारस टोण्डे , आर 0 173 अरूण साहू . आर 0 237 हेमिसह राजपूत , आर 0 328 बलदेव राजपूत आर 0 327 धर्मेन्द्र राजपूत का भूमिका सराहनीय रही ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें