राजीव गांधी महाविद्यालय लोरमी कि NSS के छात्र छात्राओं ने कोविड-19 की महत्वपूर्ण नियमों को ग्रामीणों के बीच जाकर जन जागरूक करने की पहल की।

Rupendra kumar 

Editor mungeli cg 

 मुंगेली/ लोरमी खबर है मुंगेली जिला आने वाले अंतर्गत लोरमी ब्लाक की राजीव गांधी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय लोरमी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ग्राम पंचायत खैरवार खुर्द तथा खपरी कला में जन जागरूक हेतु टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को कोविड-19 संक्रमण  के बचाव के महत्वपूर्ण गाइडलाइन के  पूर्णता पालन करते   हुए पालन करने के लिए जागरूक किया गया आज का थीम रहा दो गज की दूरी मास्क के साथ वैक्सीन भी जरूरी। की नारे कही  हेल्थ कर्मियों की उत्साह वर्धन एन एस एस वैलिंटियरो ने  *nss clap* द्वारा किया

 इस कार्यक्रम में.. 

कु. लिलावती ( NM), रामकिशन साहू ( PADA ), सोनल जीत पाल,बुधेश्वरी मारकंडे ( आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ),चंद्रा ( मितानिन ),छत्रपति बघेल , रमा भारती,नीलकमल बघेल और NSS इकाई के सदस्यो का विशेष योगदान रहा।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️