युवा कांग्रेस नेता मनजीत रात्रे ने सांसद महोदय अरुण साव पर उठाया सवाल ।।

Rupendra kumar Editor ( C G ) mungeli mo- 8461910061


 मुंगेली / मुंगेली कोविड-19 कोरोना वायरस जैसी महामारी से चूसते हुए नजर आ रही देश की जनता   तो वही पर गरीब मजदूर  मरीजों के हित पर बात रखी युवा कांग्रेस नेता मंजीत रात्रे ने बिलासपुर सांसद पर महामारी के समय में गुमसुम रहने पर हमला करते हुवे क्षेत्र की जनता की ओर से सवाल करते हुवे कहा कि 

जनहित पर बात करने वाले युवा नेता मनजीत रात्रे 

गुमशुदा हमारी ये बिलासपुर लोकसभा के भाजपा सांसद  आदरणीय अरुण साव जी गायब है कहां गए क्षेत्र के विकास की बात कहने वाली ये सांसद ये  कोरोना जैसी महामारी आपदा के समय में भी मोदी जी की सरकार ये सांसद लगता है क्षेत्रवासियों को चेहरा दिखाने के लायक नहीं है।

कोरोनावायरस महामारी आपदा की सवाल बनी सांसद महोद

 एसी क्यूं भी चेहरा दिखाए इन्होंने क्षेत्र की जनता को जिन्होंने रोजगार दिया, स्वास्थ के क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ सुविधा दिया, अच्छी शिक्षा के लिए व्यवस्था किया कुछ तो जनता कि हित के लिए अगर  हो तो इतना नहीं कर सकते तो लोगों कि हालात की जानकारी ले लो आदरणीय सांसद जी।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️