युवा मित्र मंडल ने घरो मे लगाया झंडा

Rupendra kumar 

Satet haed C.G

मुंगेलीकोरोना संक्रमण के बीच मंगलवार से चैत्र नवरात्र प्रारंभ हो गया। कलश स्थापन के साथ ही या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता,नमस्य तस्यै…के मंत्रोच्चार से पूरा वातावरण गुंजने लगे। कोरोना महामारी के कारण और लॉक डाउन की वजह से इस बार किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया है। वहीं युवा मित्र मंडल द्वारा घर घर और मंदिरों की छत पर ध्वज लगाकर चैत नवरात्रि की शुभकामनाएं दी। युवा मित्र मंडल के जिला प्रमुख ओंकार साहू ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलते प्रकोप के कारण इस वर्ष कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया है जबकि सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं किया जा रहा है।

युवा मित्र मंडल के सदस्य एवं धनगांव के रहने वाले समाजसेवी निकेश साहू का कहना है कि हिंदू घर्म के पावन पर्वाें में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। यह हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस दौरान मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों की उपासना के साथ व्रत किए जाते हैं। कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार पूजा स्थलों पर प्रतिबंधित लगा हुआ है जिस वजह से हम सिर्फ ध्वजारोहण का कार्यक्रम कर रहे हैं घरों घर जा कर भगवा झंडा फहरा कर एकता का संदेश दे रहे हैं। बता दें कि जिले में धूमधाम से चैत्र नवरात्र, रामनवमी और चैती छठ पूजा का वृहद आयोजन होता रहा है। कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे आंकड़ों को देखकर श्रद्धालुओं में मायूसी छाई है।

आज युवा मित्र मंडल के जिला प्रमुख ओंकार साहू के आग्रह पर अपने-अपने गांव, घर, समुदायिक भवन में भगवा झंडा लहराया गया। जिसमें मुख्य रूप से ओंकार साहू (जिला प्रमुख) , निकेश साहू, परमेश्वर साहू , शुभम क्षत्रिय, महेंद साहू, महेश यादव, मुकेश कश्यप, विकास साव व गांव के युवा बुजुर्ग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️