सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का घर में रह कर पालन करें छाया पार्षद सुनील भारती !
Rupendra Kumar Editor
भिलाई नगर/ कोरोना महामारी का दूसरा दौर बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ते जा रही है | साथ ही मृत्यु भी हो रही इसलिए सभी लोग सरकार एवम स्वास्थ्य विभाग | के निर्देशों का घर में रह कर पालन करे मास्क व सेनेटाइजर के साथ साथ दूरी बनाए रखें किसी तरह की परेशानी होने पर तत्काल टेस्ट अवश्य कराये | साथ ही अपने घर वापस लौट रहे मजदूर व गरीब परिवार को भोजन सामग्री की व्यवस्था करने का प्रयास करें इस महामारी गंभीर रूप धारण कर रही है इसे जागरूकता से ही बचा जा सकता है ! वर्तमान परिवेश में कोरोना का दौर लोगो को डराने वाला जरूर है परंतु इतिहास गवाह है बहुत सी ऐसी महामारी आपदाये आयी मगर इंसानो के हौसले ने हमेशा ऐसी आपदाओं को हराया है अभी समय कठिन है परंतु ये अंधेरा कुछ समय का है ये कठिन दौर भी जल्द ही गुजर जाएगा कुछ समय हमको घर पर ही रहना होगा , जरूरी होने पर बाहर निकलना पड़े तो ये मान कर की हर व्यक्ति संक्रमित है और संक्रमित लोगो से जिस तरह सावधानी रखते है वैसी ही सावधानी हर किसी को हर किसी से रखना होगा तभी इस संक्रमण को रोक सकेंगे । लापरवाही करने वाले एक बार उस परिवार की पीड़ा की कल्पना कर के सोचे जिन्होंने किसी अपने को खोया है । इसलिए कुछ समय की बात है घर पर रहे सुरक्षित रहे नियमो का पालन करे । यदि हमे फिर से पुराना सामान्य जीवन जीना है तो फिलहाल सावधान रहना होगा अभी का अंधेरा सूर्योदय के पहले का अंधेरा है । जल्द ही रोशनी होगी सकारात्मक सोच एवम उम्मीदों के साथ सतर्क रहें जल्द ही अंधेरा हटेगा रोशनी होगी । नियमो का पालन करे , सुरक्षित रहे ।। और अंत मे राहत इंदौरी साहब ने अपने जाते जाते लोगों की हौसला अफजाई के लिए की थी ये अपील ....
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें