आखिर क्या वजह है अधिकारी पात्र अपात्र सूची जारी कर रही है लेट आवेदन कर्ता कर रहे बेसब्री से इंतजार


Rupendra kumar Editor CG 

Mo 8461910061


मुंगेली/ खबर मुंगेली जिले की मुंगेली जिला मुख्य जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग जिला मुंगेली में आगामी 3 माह के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी काउंसलिंग आज डाटा एंट्री ऑपरेटर की पद पर आवेदन लिया गया है !

आवेदन लेने का समय था 12:00 बजे और लिस्ट जारी करने की समय था 4:00 बजे लेकिन अभी तक पात्र अपात्र सूची जारी नहीं हुई है आवेदन करता बेसब्री से कर रहे हैं!





 इंतजार आखिर क्या वजह है जो लिस्ट करने में हो रही है काफी टाइम एक और पूरे प्रदेश में करोना महामारी से लौग जूझते  नजर आ रहे हैं तो वह मुख्य जिला चिकित्सालय प्रांगण में आवेदन कर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते एवं नियमो का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए आए संबंधित अधिकारी कान पर उंगली डाले हुए बैठे नजर आया ऐसे में अधिकारियों की नजरअंदाज जीके एवं बेपरवाह अधिकारियों की गलतियां साफ नजर आ रही है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️