आखिर क्या वजह है अधिकारी पात्र अपात्र सूची जारी कर रही है लेट आवेदन कर्ता कर रहे बेसब्री से इंतजार
Rupendra kumar Editor CG
Mo 8461910061
मुंगेली/ खबर मुंगेली जिले की मुंगेली जिला मुख्य जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी विभाग जिला मुंगेली में आगामी 3 माह के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसकी काउंसलिंग आज डाटा एंट्री ऑपरेटर की पद पर आवेदन लिया गया है !
आवेदन लेने का समय था 12:00 बजे और लिस्ट जारी करने की समय था 4:00 बजे लेकिन अभी तक पात्र अपात्र सूची जारी नहीं हुई है आवेदन करता बेसब्री से कर रहे हैं!
इंतजार आखिर क्या वजह है जो लिस्ट करने में हो रही है काफी टाइम एक और पूरे प्रदेश में करोना महामारी से लौग जूझते नजर आ रहे हैं तो वह मुख्य जिला चिकित्सालय प्रांगण में आवेदन कर्ताओं के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही करते एवं नियमो का धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए आए संबंधित अधिकारी कान पर उंगली डाले हुए बैठे नजर आया ऐसे में अधिकारियों की नजरअंदाज जीके एवं बेपरवाह अधिकारियों की गलतियां साफ नजर आ रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें