जिले में 31 कोरोना जाॅच संग्रहण केंद्र स्थापित

 Rupendra kumar Editor mungeli CG Mo 8461910061

मुंगेली//  मुंगेली जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 31 कोरोना जाॅच एवं संग्रहण केंद्र के स्थापना की गई है

  
। इनमें विकास खण्ड मुंगेली के जिला चिकित्सालय मुंगेली, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुंगेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जरहागांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दशरंगपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खम्हरियां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटलीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालचुवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवागांव चु., प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पडरभट्ठा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कंतेली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घोरपुरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेतगंगा  विकास खण्ड लोरमी के मातृ एवं शिशु अस्पताल लोरमी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपुर थाना, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवरहट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरसल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरवार खुर्द, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खपरीकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुड़िया, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरमपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साल्हेघोरी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राम्हेपुर विकास खण्ड पथरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य कंेंद्र सरगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटगांव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जगताकापा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामबोड़ और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिलदहा शामिल है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️