संदेश

फ़रवरी, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थी को शिक्षक पालक संघ अध्यक्ष अरविन्द सिंह राजपूत ने दी शुभकामनाएं।

चित्र
  Rupendra kumar...✍️ रायपुर / / मुंगेली छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आज 1 मार्च से एवं कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 3 मार्च 2025 से शुरू होंगी।  पी एम स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल दाऊपारा मुंगेली शिक्षक पालक संघ के अध्यक्ष श्री अरविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।  उन्होने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को  हार्दिक शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाओं सहित..  उन्होंने कहा कि परीक्षा जीवन का एक अहम हिस्सा है, और अपने सपनों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी परीक्षार्थियों अच्छी तैयारी किये होंगे। आप सभी बीना भय के पूरी लगन, पूर्ण आत्मविश्वास और मनोयोग से परीक्षा दे!  निश्चित रूप से आप लोगों को सफलता हासिल होगी। राजपूत ने कहा कि सपने बड़े हों या छोटे, सफलता उन्हीं को मिलती है जो अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत और दृढ़ता से काम करते हैं।  

महाशिवरात्रि के पर्व में पत्रकार रूपेंद्र भारती एवं उनके साथी ने किया भगवान शिव भोले कि आशीर्वाद लेकर दर्शन प्राप्त क्या........।

चित्र
Rupendra kumar...✍️ मुंगेली/ /पूरे विश्व में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है इस अवसर में मुंगेली जिला के खर्रा घाट में बड़ी संख्या में   मुंगेली जिले की वासियों ने भोले शिव के आशीर्वाद एवं दर्शन क्या खर्रा घाट भगवान शिव जी की मन्दिर मेला वर्षों से चली आ है भगवान शिव की इस पावन पर्व में प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकमनाएं.....✍️💐 माना जाता है कि यह बड़ी प्रसिद्ध देवभूमि स्थल है यहांसे श्रद्धालु मन्नतमांग कर अपने दैनिक जीवन जीते हैं वह पूर्ण हो जाता है।इस अवसर में पत्रकार रूपेंद्र कुमार भारती भारती एवं उनके साथी भूपेंद्र साहू अभय साहू एवं अन्य साथी उपस्थित थे  भगवान शिव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया।

ग्राम पंचायत फुलवारी से ऐतिहासिक जीत हासिल की देनीराज भारती..... पंचायत के लोगों में खुशी का लहर....✍️🗞️

चित्र
Manuraj की खास ख़बर    मुंगेली // विकास खंड लोरमी में आने वाला ग्राम पंचायत फुलवारी कला से मिली  जनादेश एवं आशीर्वाद के बाद उनके कार्यकर्ताओं में रहा खुशी का माहौल । देनीराज भारती  संवाद के दौरान बताया कि ये जीत मेरी  पूरे ग्राम वासियों की है मैं उनके की आशीर्वाद और विश्वाश के कारण ये मुकाम हासिल कर पाया हु। और मेरे कार्यकर्ताओं ने  दिन रात एक कर जनसंपर्क को मजबूती प्रदान किया    ग्राम पंचायत की हर छोटी से छोटी समस्या को निदान और ग्राम पंचायत में आने वाले आश्रित गांव फुलवारी खुर्द , विचारपुर में रुके विकास कार्य को तेजी से गति प्रदान करूंगा। जिस विश्वास के साथ मुझे चुने है । उसी विश्वाश के साथ सत्या निष्ठा ईमानदारी से अपने ग्राम प्रधान कार्यकाल में  पूरा करूंगा  साथ ही वह सभी शासकीय योजनाओं , शिक्षा , स्वास्थ्य ,  सड़क निर्माण , वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड नवीनीकरण इत्यादि । जैसे जो हर पंचायतों मिलने वाली हर शासकीय योजनाओं का लाभ  उसे अपने पंचायत तक  विकास के रूप में लाने की भरपूर कोशिश के साथ वचनबद्ध रहूंगा।

मुंगेली ग्राम पंचायत लैकडुम से रमेश अचल ने सरपंच पद की ऐतिहासिक जीत हासिल ग्राम की जनता में खुशी का माहौल.....।

चित्र
Rupendra kumar ✍️    मुंगेली//जिला अंतर्गत ग्राम लैकडूम  पंचायत से रमेश अंचल के द्वारा इस जीत ने गांव की राजनीतिक दिशा वह विकास को एक नया मोड़ दिया है आने वाले समय में यह जीत को और मजबूती से करेंगे और हर चुनौती को करेगे वह गांव के विकास के लिए मूलभूत समस्याओं को शासन के समक्ष रहेगी इस जीत से लैकडूम पंचायत में मजबूत हुई है जनता उस सड़क बिजली अपनी शिक्षा और समाज  जैसी बुनियादी जरूरत को पूरा करने की उम्मीद लगा बैठी है यह जीत नहीं विकास की नई दिशा है...... लोग हमारे हैं हम उनके है ..... स जीत से गांव में रमेश अंचल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लैकडूम पर विकास उम्मीद है जीत के बाद अचल ने  संकल्प लेते हुए कहा पंचायत में शासन की योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने का काम करेगा । चाहे कोई भी व्यक्ति मूलभूत योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा चाहे वह आवास हो या वृद्धा पेंशन रोड नाली, की सुविधा हो आने आगे बढ़ते हुए विकास की गति को बढ़ाएंगे सर्व समाज को आगे लेकर बढ़ेगा

क्षेत्र क्रमांक 4 से राजेश अचल को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया जनपद अधिकारी मुंगेली...... राजेश अचल के द्वारा क्षेत्र में विकास की वादा......✍️🗞️

चित्र
मुंगेली // क्षेत्र क्रमांक 04 से जनपद सदस्य पद की जीत हासिल की है sc मुक्त रिजर्व सीट से  क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी बी जे पी पार्टी एवं अन्य प्रत्याशी शामिल थे आपको बता दें कि यह क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव में भाग लिए थे लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार राजेश अचल ने 1336 मतों से जीत हासिलकी है । और अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव में भी अच्छी स्थिति देखने को मिली है .....✍️ राजेश अचल ने क्षेत्र क्रमांक 4 की जनता से भरपूर आशीर्वाद एवं  स्नेह कर जीत की परचम लहराया  है । मोनू भास्कर गोविंद भस्कर रूपेंद्र भस्कर एवं क्षेत्र वासियों ने जमकर बधाई दी.....✍️💐 राजेश आंचल ने भी क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद प्रदान की है और शुभकामनाएं देते हुए शासन की सभी योजनाओं की लाभ दिलाने की  क्षेत्र में विकास की वादा दिया है

जनपद पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार प्रभा शेखर भास्कर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

चित्र
  upendra kumar.....✍️🙋 मुंगेली  //सेतगंगा से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जनपद पंचायत सदस्य पद से लेकर भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत जनपद सदस्य पद के लिए झोपडी छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसीक्रम में मुंगेली ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 01से पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से प्रभा शेखर भस्कर निवासी   ( सेतगंगा ) का नाम सामने आई है। इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता  और आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं प्रभात शेखर भास्कर....... मुंगेली जिला के क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दी शुभकामनाएं........  क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 01सेंतगंगा से सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है और जनता के हित में काम करेंगा ।

जिला पंचायत सदस्य पद हेतू अंबालिका साहू निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक12 मोहभट्ठा से योग्य शिक्षित मिलनसार, अंबालिका साहू..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…... क्षेत्र में जीत कि लहर।

चित्र
  मुंगेली  // पथरिया से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिला सदस्य पद के लिए दो पती छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसी क्रम में मुंगेली ब्लॉक् पथरिया मोहभटटा क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से अंबालिका साहू  निवासी   ( मोहभटटा) का नाम सामने आई है। इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता  और आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं सकता.. अंबालिका साहू ..... मुंगेली जिला के क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दी शुभकामनाएं........  क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12 मोहभट्टा जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है और जनता के हित में काम करेंगा ।

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 03 बोडतरा कला से योग्य शिक्षित मिलनसार, सारिका मोहित जाटवर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…... क्षेत्र में जीत कि लहर।

चित्र
  Rupendra kumar.....✍️🗞️  मुंगेली  // लोरमी// बोडतरा  कला से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिला सदस्य पद के लिए हाथ चक्की जतवा छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसी क्रम में मुंगेली ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 03 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से सारिका मोहित जाटवर निवासी  रतियापारा (सरपंच  ) का नाम सामने आई हैं  इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता,  औ र आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं सकता,,  सारिका मोहित जाटवर (सरपंच  )  क्षेत्रीय आम लोगों में सारिका मोहित जाटवर को जीत की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी .......💐  क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक03 बोडतरा कला से जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है...

जनपद पंचायत सिल्ली से क्षेत्र क्रमांक04 जनपद सदस्य पद हेतु अधिवक्ता दिनेश पात्रे ..... आम लोगों के बीच जीत की लहर.....✍️🗞️

चित्र
Rupendra kumar......✍️🗞️ मुंगेली //सेंतगंगा/ सिल्ली /त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण सामने आने के बाद क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत दो बार की सरपंच अधिवक्ता दिनेश पात्रे कि नाम ब्लैक बोर्ड छाप दिया गया है अब उभर के सामने आने लगे हैं पोस्टर बैनर भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं..... इस लड़ाई को मैं अकेले लड़ नहीं सकता  और आप सभी साथ दो गे तो मै  हार नहीं सकता......✍️😎 अधिवक्ता दिनेश पात्रे ग्राम सिल्ली वाले..........  इसी कड़ी में जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से युवा जोश, युवा सोच, जनपद सदस्य हेतु योग्य, शिक्षित, युवा, सभी युवा दिलों के धड़कन, बहुत ही कम दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य, सहित सभी संभागों, जिलों, ब्लॉक, सहित अपने क्षेत्र में कम समय में नाम बनाने वाले सभी शासकीय विभागों के बारे में जानकारी रखने वाले,अधिवक्ता दिनेश पात्रे (ग्राम सिल्ली वाले) मूंगेली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से जनपद सदस्य पद हेतु  कर रहा है वही अधिवक्ता भैया दिनेश पात्रे का क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि, लोगों के प्रति...

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

चित्र
  Rupendra kumar.....✍️🙋 मुंगेली //सेतगंगा से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिलासदस्य पद के लिए दो पती छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसीक्रम में मुंगेली ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 08 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से अचना बंजारा ( इंजीनियर )निवासी  सोनपुरी ( सेतगंगा ) का नाम सामने आई है। इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता  और आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं सकता..... अचना बंजारा ( इंजीनियर)..... मुंगेली जिला के क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दी शुभकामनाएं........  क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 08 सेंतगंगा से जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है और जनता के हित में काम करेंगा ।

देवांगन समाज के लोग पहुंचे मंदिर, 101 किलो दूध से किया दुधाभिषेक.....✍️🗞️

चित्र
  Rupendra kumar....✍️😎 मुंगेली 0//  बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पंडरिया रोड पुराना पानी टंकी के पास विराजमान माँ अंगारमोती परमेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिला।  मन्दिर समिति की पुजारी श्रीमती दीपा भवानी ने बताया कि माँ अंगारमोती मंदिर में सुबह 10 बजे कलश यात्रा बैंड बाजे के साथ नगर भ्रमण किया गया जिसमें बच्चों और महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से निकलकर खर्रीपारा, शंकर मन्दिर, विनोबा नगर होते हुए पुनः मन्दिर पहुँचे। तत्पश्चात पंडित द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर दुधाभिषेक का कार्य प्रारंभ करवाया। जो दोपहर 03 बजे तक लगभग 04 क्विंटल दूध से माता को दुधाभिषेक किया गया  सुबह कलश यात्रा शाम भव्य महाआरती के साथ मन्दिर में मनाया बसन्त पंचमी का पर्व  और सभी लोगों ने प्रसाद स्वरूप दूध,  खीर, पूड़ी, रसगुल्ला, चावल, दाल, सब्जी, पापड़  का प्रसाद स्वरूप ग्रहण किया।  जिसमें सैकड़ो की सँख्या में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। देर शाम 05 बजे माता की विशेष श्रृंगार कर भव्य महाआरती क...