मुंगेली ग्राम पंचायत लैकडुम से रमेश अचल ने सरपंच पद की ऐतिहासिक जीत हासिल ग्राम की जनता में खुशी का माहौल.....।

Rupendra kumar ✍️ 

 मुंगेली//जिला अंतर्गत ग्राम लैकडूम  पंचायत से रमेश अंचल के द्वारा इस जीत ने गांव की राजनीतिक दिशा वह विकास को एक नया मोड़ दिया है आने वाले समय में यह जीत को और मजबूती से करेंगे और हर चुनौती को करेगे वह गांव के विकास के लिए मूलभूत समस्याओं को शासन के समक्ष रहेगी इस जीत से लैकडूम पंचायत में मजबूत हुई है जनता उस सड़क बिजली अपनी शिक्षा और समाज  जैसी बुनियादी जरूरत को पूरा करने की उम्मीद लगा बैठी है

यह जीत नहीं विकास की नई दिशा है...... लोग हमारे हैं हम उनके है .....

स जीत से गांव में रमेश अंचल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत लैकडूम पर विकास उम्मीद है जीत के बाद अचल ने  संकल्प लेते हुए कहा पंचायत में शासन की योजनाओं को ग्रामीण तक पहुंचाने का काम करेगा ।

चाहे कोई भी व्यक्ति मूलभूत योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा चाहे वह आवास हो या वृद्धा पेंशन रोड नाली, की सुविधा हो आने आगे बढ़ते हुए विकास की गति को बढ़ाएंगे सर्व समाज को आगे लेकर बढ़ेगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️