जनपद पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार प्रभा शेखर भास्कर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।
upendra kumar.....✍️🙋
मुंगेली //सेतगंगा से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जनपद पंचायत सदस्य पद से लेकर भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत जनपद सदस्य पद के लिए झोपडी छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसीक्रम में मुंगेली ब्लॉक् से क्षेत्र क्रमांक 01से पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से प्रभा शेखर भस्कर निवासी ( सेतगंगा ) का नाम सामने आई है।
इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता
और आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं प्रभात शेखर भास्कर.......
मुंगेली जिला के क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दी शुभकामनाएं........
क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 01सेंतगंगा से सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है और जनता के हित में काम करेंगा ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें