क्षेत्र क्रमांक 4 से राजेश अचल को निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया गया जनपद अधिकारी मुंगेली...... राजेश अचल के द्वारा क्षेत्र में विकास की वादा......✍️🗞️

मुंगेली// क्षेत्र क्रमांक 04 से जनपद सदस्य पद की जीत हासिल की है sc मुक्त रिजर्व सीट से  क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी बी जे पी पार्टी एवं अन्य प्रत्याशी शामिल थे आपको बता दें कि यह क्षेत्र में 8 प्रत्याशी चुनाव में भाग लिए थे लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार राजेश अचल ने 1336 मतों से जीत हासिलकी है ।


और अन्य प्रत्याशियों ने भी चुनाव में भी अच्छी स्थिति देखने को मिली है .....✍️


राजेश अचल ने क्षेत्र क्रमांक 4 की जनता से भरपूर आशीर्वाद एवं  स्नेह कर जीत की परचम लहराया  है ।


मोनू भास्कर गोविंद भस्कर रूपेंद्र भस्कर एवं क्षेत्र वासियों ने जमकर बधाई दी.....✍️💐


राजेश आंचल ने भी क्षेत्रवासियों से आशीर्वाद प्रदान की है और शुभकामनाएं देते हुए शासन की सभी योजनाओं की लाभ दिलाने की  क्षेत्र में विकास की वादा दिया है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️