जनपद पंचायत सिल्ली से क्षेत्र क्रमांक04 जनपद सदस्य पद हेतु अधिवक्ता दिनेश पात्रे ..... आम लोगों के बीच जीत की लहर.....✍️🗞️
Rupendra kumar......✍️🗞️
मुंगेली //सेंतगंगा/ सिल्ली/त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के आरक्षण सामने आने के बाद क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी से अधिकृत दो बार की सरपंच अधिवक्ता दिनेश पात्रे कि नाम ब्लैक बोर्ड छाप दिया गया है अब उभर के सामने आने लगे हैं पोस्टर बैनर भी सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहे हैं.....
इस लड़ाई को मैं अकेले लड़ नहीं सकता
और आप सभी साथ दो गे तो मै हार नहीं सकता......✍️😎
इसी कड़ी में जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से युवा जोश, युवा सोच, जनपद सदस्य हेतु योग्य, शिक्षित, युवा, सभी युवा दिलों के धड़कन, बहुत ही कम दिनों में छत्तीसगढ़ राज्य, सहित सभी संभागों, जिलों, ब्लॉक, सहित अपने क्षेत्र में कम समय में नाम बनाने वाले सभी शासकीय विभागों के बारे में जानकारी रखने वाले,अधिवक्ता दिनेश पात्रे (ग्राम सिल्ली वाले) मूंगेली जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से जनपद सदस्य पद हेतु कर रहा है वही अधिवक्ता भैया दिनेश पात्रे का क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि, लोगों के प्रति मिलनसार के साथ साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करने वाले, हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जनपद सदस्य पद हेतु क्षेत्र क्रमांक 04 सिल्ली से जनपद सदस्य पद के लिए अधिवक्ता दिनेश पात्रे ग्राम सिल्ली वाले.......
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें