ग्राम पंचायत फुलवारी से ऐतिहासिक जीत हासिल की देनीराज भारती..... पंचायत के लोगों में खुशी का लहर....✍️🗞️

Manuraj की खास ख़बर 

 मुंगेली // विकास खंड लोरमी में आने वाला ग्राम पंचायत फुलवारी कला से मिली  जनादेश एवं आशीर्वाद के बाद उनके कार्यकर्ताओं में रहा खुशी का माहौल । देनीराज भारती  संवाद के दौरान बताया कि ये जीत मेरी  पूरे ग्राम वासियों की है मैं उनके की आशीर्वाद और विश्वाश के कारण ये मुकाम हासिल कर पाया हु। और मेरे कार्यकर्ताओं ने  दिन रात एक कर जनसंपर्क को मजबूती प्रदान किया  

 ग्राम पंचायत की हर छोटी से छोटी समस्या को निदान और ग्राम पंचायत में आने वाले आश्रित गांव फुलवारी खुर्द , विचारपुर में रुके विकास कार्य को तेजी से गति प्रदान करूंगा। जिस विश्वास के साथ मुझे चुने है । उसी विश्वाश के साथ सत्या निष्ठा ईमानदारी से अपने ग्राम प्रधान कार्यकाल में  पूरा करूंगा 

साथ ही वह सभी शासकीय योजनाओं , शिक्षा , स्वास्थ्य ,  सड़क निर्माण , वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड नवीनीकरण इत्यादि । जैसे जो हर पंचायतों मिलने वाली हर शासकीय योजनाओं का लाभ 

उसे अपने पंचायत तक  विकास के रूप में लाने की भरपूर कोशिश के साथ वचनबद्ध रहूंगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️