जिला पंचायत सदस्य पद हेतू अंबालिका साहू निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक12 मोहभट्ठा से योग्य शिक्षित मिलनसार, अंबालिका साहू..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…... क्षेत्र में जीत कि लहर।

 मुंगेली // पथरिया से बड़ी खबर -त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन को लेकर क्षेत्र में सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद से लेकर जिला सदस्य पद के लिए दो पती छाप दिया गया है की चर्चा बनी हुई है। इसी क्रम में मुंगेली ब्लॉक् पथरिया मोहभटटा क्षेत्र क्रमांक 12 से जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव के लिए पुरे क्षेत्र से अंबालिका साहू  निवासी   ( मोहभटटा) का नाम सामने आई है।

इस लड़ाई को मैं अकेले जीत नहीं सकता 

और आप सभी साथ दो तो भाइयों में हार नहीं सकता.. अंबालिका साहू .....


मुंगेली जिला के क्षेत्रीय विधायक पुन्नू लाल मोहले ने दी शुभकामनाएं........

 क्षेत्र नगर एवं गांव में साफ छवि एवं लोगों के प्रति मिलनसार के साथ लोगों के हर छोटी-बड़ी समस्याओं पर विचार करना एवं साथ हर संभव समस्या का समाधान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। विश्वास के कार्यशैली को देखते हुए जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 12 मोहभट्टा जिला सदस्य पद के लिए लोगों में जीत की लहर देखी जा रही है और जनता के हित में काम करेंगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️