संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोरोनावायरस को दूर करने के लिए मुंगेली जिले वासियों ने कोविड-19 की टीका लगवाया जाने कितने लोगों ने भाग लिए

चित्र
मुंगेेली //  कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए किये जा रहे टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। लोगों द्वारा कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए कतारबद्ध होकर टीका लगवाया जा रहा है।  जिले अब तक 1 लाख 62 हजार 264 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका इसी कड़ी में अब तक जिले के 1 लाख 62 हजार 264 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 1 लाख 30 हजार 87 लोगों ने प्रथम डोज और 15 हजार 959 लोगों ने द्वितीय डोज तथा 18 से 44 वर्ष के आयु के 16 हजार 218 अतिगरीब अंत्योदय राशन कार्ड में पंजीकृत, बीपीएल राशन कार्ड धारक, एपीएल कार्ड धारक और फ्रंट लाइन वर्कर ने प्रथम डोज का टीका लगवाया और टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।      

स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को आईसीआईसीआई बैंक ने सौंपे 25 एचएफएनसी मशीन

चित्र
मेडिकल कॉलेजों में भेजी जाएंगी मशीनें श्री सिंहदेव ने विभिन्न संसाधनों के रूप में साढ़े तीन करोड़ रूपए की सहायता के लिए बैंक को धन्यवाद दिया   रायपुर.   स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव को आईसीआईसीआई बैंक ने आज 25 हाई फ्लो नेजल कैनुला मशीन (HFNC – High Flow Nasal Cannula Machine) सौंपे। स्वास्थ्य मंत्री से बैंक के अधिकारियों ने आज उनके सिविल लाइन स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर ये मशीनें प्रदान की। श्री सिंहदेव ने कहा कि ये मशीनें प्रदेश के सभी छह शासकीय मेडिकल कॉलेजों में भेजी जाएंगी। उन्होंने इस मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक को धन्यवाद देते कहा कि वैश्विक महामारी के संकट के समय बैंक ने सरकार और प्रदेश के लोगों की बहुत सहायता की है। यह कोरोना से पीड़ित लोगों के जीवन की रक्षा और मानवता की सेवा का समय है। ऐसे दौर में बैंक ने करीब साढ़े तीन करोड़ रूपए लागत के मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराकर अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ भी इस दौरान मौजूद थे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम में सहायता के लिए आईसीआईसीआई...

भूमिपूजन संपन्न आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अन्तर्गत होगा निर्माण

चित्र
  रायपुर : वन मंत्री श्री अकबर द्वारा फोर्टिफाईड पुलिस थाना भवन बोडला, चिल्फी तथा रेंगाखार कला का भूमिपूजन संपन्न     वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कल कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान बोडला, चिल्फी तथा रेंगाखार कला में फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का भूमिपूजन किया। इनमें प्रत्येक थाना भवन के निर्माण के लिए विशेष आधुनिकीकरण योजना 2021-22 के अंतर्गत एक करोड़ 79 लाख 54 हजार रूपए की राशि स्वीकृत है। उक्त फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन का निर्माण छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन द्वारा किया जाएगा।      वन मंत्री श्री अकबर ने इसका भूमिपूजन करते हुए कहा कि ये थाना भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। यह नक्सल खतरे से आसानी से निपटने में भी कारगर होगा। यहां फोर्टिफाइड पुलिस थाना भवन के बन जाने से नक्सलियों के पुलिस थानों में आसानी से घुसने अथवा बाहर से सीधे गोलियां चलाने की संभावना को रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन को उक्त थाना भवन का गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में निर्माण करने के लि...

शहर काग्रेस कमेटी, सेवादल ,के द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के तीसरे दिन समस्त कांग्रेस जनों ने हॉस्पिटल कोविड सेंटर में जाकर पीड़ितों का परिवार को भोजन करवाया गया वितरण किए

चित्र
मुंगेली / मुंगेली देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने प्रदेश भर में बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने भी इस अवसर पर अलग अलग तरीके से कोरोना  संक्रमण के प्रति लोगो को न सिर्फ सतर्क  करने का काम किया बल्कि उन्हें जागरूक करने प्रेरित भी किया इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा जरूरत मन्दों कोरोना से बचने आवश्यक  मदद  भी पहुँचाई गई मसीहा सब के दुख सुख के साथी प्रदेश सचिव हमारे भाई हेमेंद्र गोस्वामी जी ने हमेशा गरीबों के लिए  मरीजों के परिवार के लिए मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज ही उन्होंने अपनी तत्परता दिखाते हुए समस्त कांग्रेश के साथ मिल कर भोजन वितरण किया. छाया विधायक भाई राकेश पात्रे जी हमेशा अपने मुंगेली विधानसभा में सक्रिय रहते हैं किसी भी पीड़ितों की मदद के लिए भी तत्पर हैं हमेशा कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का पालन हमारे भाई राकेश पात्रे कर रहे हैं,शहर कांग्रेस कमेटी के  स्वतंत्र मिश्रा जी जब से शहर  अध्यक्ष बने हैं कांग्रेस पार्टी के निर्देशों...

जिला मुंगेली कांग्रेस सेवादल भारत रत्न स्वर्गीय श्री ‌राजीव गांधी जी के पुण्य तिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है द्वितीय दिन ,,मेरा बूथ कोरोना मुक्त.

चित्र
मुंगेली / मुंगेली  देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने प्रदेश भर में बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने भी इस अवसर पर अलग अलग तरीके से कोरोना   संक्रमण के प्रति लोगो को न सिर्फ सतर्क  करने का काम किया बल्कि उन्हें जागरूक करने प्रेरित भी किया ..इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा जरूरत मन्दों कोरोना से बचने आवश्यक  मदद  भी पहुँचाई गई  के तहत आज नागरिकों को सैनिटाइजर, मास्क दवाई की किट वितरित किया गया सभी कांग्रेसजन उपस्थित थे दिलीप बंजारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा मुंगेली  सेवा दल ने कहा कि  हम जहां रहते हैं हम अपने बूथ रहकर लोगों को जागरूकता फैलाना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करना समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ,श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष कमेटी, सम्मानीय जिला प्रभारी मंत्री श्री टीएस बाबा जी  श्री शिव कुमार डेहरिया मं...

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग..

चित्र
मुंगेली / छत्तीसगढ़  प्रदेश  संयोजक नागेश यदु के आवाहन पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं मांग Covid  गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से ही किया गया जिसमें मुंगेली जिला मैं भी मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रार्थना किया गया तथा आने वाली तीसरे वेब की तैयारी ताकि तीसरी वेब से बचा जा सके साथ ही मुंगेली जिला में कम से कम 200 से 500 Bed का विशेष सुविधा युक्त कोविड हॉस्पिटल निर्माण करने का भी मांग किया गया ताकि हमारे जिले के Covid पेशेंट को अन्य जिला या बिलासपुर  जाने की आवश्यकता ना पड़े इस बाबत माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील किया गया इसी प्रकार जिला महामंत्री शेषनारायण  एवं जिला सचिव हेमंत यादव ने कहा आज के समय में covid के दृष्टिकोण से  स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना हमारे उद्देश्य होना चाहिए इसलिए आज हम सभी ने माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से अपील एवं मांग की है इसीआ के साथ पूरे मुंगे...

शिव - सेना कुटुंब प्रमुख व महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री श्री. उद्धव ठाकरे जी ने राज्य के १७५०० फ़ैमिली डॉक्टरों के साथ ऑनलाइन संवाद स्थापित कर किया मार्गदर्शन

चित्र
मुंगेली / शिवसेना । कोरोना विषाणु के संक्रमण से लड़ने की तैयारी दुरदर्शिता के साथ एक कुशल प्रबंधक की भांति शिवसेना की अगुवाई वाली महाविकास अगाड़ी सरकार महाराष्ट्र में बेहतर तरीक़े से करते ही जा रहे हैं। जिस समय उत्तर व पश्चिमी भारत के अनेकों राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरागई है और त्राहि मची हुई है। ऐसे विपरीत समय पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नीति का असर हुआ है और महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का प्रभाव कम होते देख सकते हैं।अक्सर देखा जाता हैकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ग़रीब व मध्यम वर्ग के परिवारों द्वारा स्वास्थ्य लाभ लेने के उद्देश्य से उनका वहां जाना होता है। ऐसे समय मुख्यमंत्री ने फ़ैमिली डॉक्टरों को सप्ताह में १ दिन नज़दीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सेवा देने उनका मार्गदर्शन किया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को कोरोना के इलाज की व्यवस्था हेतु दुरुस्त किया जाना चाहिए -शिवसेना शिवसेना के बस्तर ज़िला अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार पाण्डेय् ने इस तरह के निर्णय को दूरदर्शी और जनकल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के लोककल्याणकारी विधी को ना सिर्फ़ छत्तीसगढ़ परंतु अन्य राज...

राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ से मुंगेली जिला अनुसुचित जाति sc व सोशल मिडिया प्रभारी बनाई गई डा - भूपेन्द सोनले

चित्र
मुंगेली / राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ संयोजक नागेश यदु जी के द्वारा व जिला अध्यक्ष अशोक यादव के अनुशंसा पर मुंगेली जिला अनुसूचित जाति Sc व जिला सोशल मीडिया प्रभारी के पद पर डा. भूपेंद्र  सोनले  निवासी (रामपुर )को बड़ी जिम्मेदारी दिया गया इस बात की जानकारी डॉक्टर भूपेंद्र सोनले को होने पर कि संगठन ने उन्हें दो बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है वह हर्ष व्यक्त करते हुए  संगठन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा संगठन ने मुझे एक साथ दो बड़ी जिम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है मैं उस भरोसे पर खरा उतर कर कड़ी मेहनत व लगन के साथ इस जिम्मेदारी को पूर्ण  करूंगा और यह विश्वास दिलाता हूं संगठन को कि मैं पूरी लग्न के साथ, समाज, देश ,राज्य हित में व ,सामाजिक कार्य पेड़ पौधे, छात्र ,हित आदि  कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करूंगा जिला सोशल मीडिया  प्रभारी व Sc, प्रमुख बनने पर डॉक्टर भूपेंद्र सोनले के समर्थक व जानकार गदगद हो उठे और सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से बधाई प्रेषित करते रहे इसमें मुख्य रूप से ,सुलेख मोहल्ले,  नरेंद्र , ओ पी यादव  ,पुष्पकांत साहू   ...

युवा पार्षद राजशेखर यादव ने डेढ़ साल की बच्चे को किया रक्तदान..

चित्र
मुंगेली /कोविड 19 महामारी में लोग किसी भी स्थिति में या खुद के परिजन भी हॉस्पिटल में भर्ती हो तब भी इंसान सौ बार सोचता है अस्पताल जाने से पर ऐसी स्थिति में भी नगर के कांग्रेस युवा पार्षद राजशेखर यादव ने मानवता का परिचय देते हुए जिला अस्पताल में डेढ़ साल के बच्चे को रक्तदान  किया दरअसल मुंगेली के ग्राम छटन खोसर्रा के निवासी पिता राजू सप्रे के डेढ़ साल के बेटे नवीन सप्रे को थैलसीमिया सिक्लीन नामक बीमारी से पीड़ित हैं तभी पार्षद को किसी ने इस गम्भीरता से अवगत कराया व मदद करने का आग्रह किया तब  कांग्रेसी पार्षद ने बिना समय गंवाए बिना मदद सूचना का इंतजार करते हुए स्वंय ही रक्त दान करने का निर्णय लिया वरना आज के महामारी के दौर में स्वंय के परिवार वाले भी कदम पीछे कर लिए परन्तु युवा पार्षद समय न गवाते हुए सही समय पर रक्तदान कर बच्चे के जीवन मे नया उजियारा लाया अब  बच्चे को सभी प्रकार के खतरे से बाहर बताया जा रहा,उनके परिवार अब परेशान मुक्त हुए उन्हें आज के समय मे रक्त के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी  बच्चा अब स्वस्थ है और परिजनों ने युवा पार्षद के दरियादिली इंसानियत देख  दिल...

लॉकडाउन में परिवार के साथ ऑनलाइन मना रहे शादी सालगिरह पत्रकार अरविंद,सोसल मीडिया के माध्यम से आ रहे बधाई संदेश ...

चित्र
मुंगेली / लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण सभी अपने घरों में बंद हैं। वैसे देखा जाए तो परिवार के लिए यह समय बहुत अच्छा है हम सभी साथ में समय बिता रहे हैं। परिवार में जिन लोगों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पड़ रहीं हैं उन लोगों को थोड़ी निराशा हो रहा है। फिर भी क्योंकि परिवार साथ है तो सभी मिलकर दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।  कहीं आनलाइन उपहार मंगाए जा रहे हैं तो कहीं घर पर ही केक और तरह- तरह के व्यंजन बन रहे हैं।मुंगेली निवासी पत्रकार अरविंद कुमार ने बताया कि आज हमारी शादी सालगिरह है और सभी मिलकर घर पर ही सेलिब्रेशन कर रहे हैं। बीते साल भी ऐसा ही हुआ था। हमारी शादी सालगिरह था और लॉकडाउन था। उस समय भी हम लोगों ने घर पर ही सेलेब्रेशन किया था। क्योंकि अन्य कोई विकल्प ही नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर पूरे परिवार मिलकर  हम लोगों को शुभकामनाएं दे रहे  हैं।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिलने वाला किस्त किसानों के लिए वरदान साबित होगा।- श्रीमती लेखनी सोनू चन्द्राकर

चित्र
मुंगेली / मुंगेली आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि 21 मई से कृषकों को खरीफ फसल वर्ष 2020 की  प्रथम किस्त दिए जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए मुंगेली जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को बधाई दी है साथ ही श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर जी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की भयंकर त्रासदी में कृषकों को मिलने वाले बोनस किसानों के लिए वरदान साबित होगा  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने सही समय में छत्तीसगढ़ के लाखों कृषकों को उनके हक की राशि जमा पूंजी को संकट के समय में सहायता बनकर देने का निर्णय लेकर किसानों को जरूरत के समय सहायता स्वरूप प्रदान की है  लॉक डाउन की इस मुश्किल घड़ी में किसानो वरदान साबित  जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से किसानों के साथ संकट मोचन बनकर माननीय मुख्यमंत्री जी हमेशा खड़े नजर आते हैं। सरकार बनते ही  पहला फैसला किसानों का कर्जा माफ फिर वही बिजली बिल हाफ उसके बाद किसानों को प्रति क्विंटल रेट 2500 धान की कीमत जैसे अहम फैसले लेकर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसान हितैषी सरकार ...

लॉक डाउन की दूसरी लहर से डर नहीं लगती साहब डर लगती है महंगाई और कालाबाजारी व्यापारियों से--------

चित्र
मुंगेली  / मुंगेली -छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 महामारी जैसे संक्रमण से लोग जूझती नजर आ रही है तो वही व्यापारियों द्वारा आम लोगों को आर्थिक रूप से गरीब बनानेे काम किया जा रहा है देखने को मिल रही है कि आम लोगों मे निराशाजनक  चेहरा सामने आ रही हैं  तो वही व्यापारियों की चेहरे में खुशमगन देखने को मिल रही है  कहीं ना कहीं कालाबाजारी का खेल बढ़ती नजर आ रही है। जिला प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार लॉकडाउन लगते ही जरूरत मंद सामग्रियों की दाम व्यापारियों द्वारा बढ़ा दी जाती है सामग्रियों की दाम पता करने पर लोगों को लॉकडाउन की बहाना बनाकर अनाप-शनाप दामों पर बेचकर अपनी जेब गरम  किया जा रहा है  और लोगों की जेब खाली।। लॉकडाउन में घर चलाना पड़ी भारी तो वही कालाबाजारी व्यापारियों खुश मगन-- देखने को मिल रही है कि किराना दुकान या कपड़े की दुकान हाप सटर खोलकर  किसी भी समय पर लोगों को अनाप-शनाप  दामों पर  समान बेचा जा रहा है । लोगों की मजबूरी बनी हुई है समान लेना तो व्यापारी इसकी फायदा उठाते अधिक दाम पर सामान बेची जा रही है कमर तोड़ रही है फल फूल की व्यापारियो...

आंधी तूफान की चपेट में आई एक घर आवश्यक वस्तु की हुई नुकसान ।

चित्र
मुंगेली / पथरिया अधिकांश एक सप्ताह से देखने को मिल रही है कि कहीं ना कहीं  राज्य में मौसम खराब होने  कि जानकारी  सामने आ रही है  आंधी तूफान और बारिश बनी ग्रामीणों के लिए खतरा  तो वही  मुंगेली जिला ब्लॉक  पथरिया अंतर्गत आने वाले ग्राम पत्थर गढ़ी  मे  कल साम कि  समय ग्राम में तेज हवा तूफान और बारिश संकट लम्बे समय से मंडराते रही उसी दौरान इमली पेड़ की चपेट में ग्रामवासी चंदन दिवाकर की घर इमली पेड़ के गिरने से टूट गई  और घर में रखी आवश्यक वस्तु  पूरी तरह से  नष्ट हो गई।