शहर काग्रेस कमेटी, सेवादल ,के द्वारा भारत रत्न स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि के तीसरे दिन समस्त कांग्रेस जनों ने हॉस्पिटल कोविड सेंटर में जाकर पीड़ितों का परिवार को भोजन करवाया गया वितरण किए

मुंगेली / मुंगेली देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने प्रदेश भर में बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने भी इस अवसर पर अलग अलग तरीके से कोरोना  संक्रमण के प्रति लोगो को न सिर्फ सतर्क  करने का काम किया बल्कि उन्हें जागरूक करने प्रेरित भी किया इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा जरूरत मन्दों कोरोना से बचने आवश्यक  मदद  भी पहुँचाई गई मसीहा सब के दुख सुख के साथी प्रदेश सचिव हमारे भाई हेमेंद्र गोस्वामी जी ने हमेशा गरीबों के लिए  मरीजों के परिवार के लिए मदद के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं आज ही उन्होंने अपनी तत्परता दिखाते हुए समस्त कांग्रेश के साथ मिल कर भोजन वितरण किया.

छाया विधायक भाई राकेश पात्रे जी हमेशा अपने मुंगेली विधानसभा में सक्रिय रहते हैं किसी भी पीड़ितों की मदद के लिए भी तत्पर हैं हमेशा कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का पालन हमारे भाई राकेश पात्रे कर रहे हैं,शहर कांग्रेस कमेटी के  स्वतंत्र मिश्रा जी जब से शहर  अध्यक्ष बने हैं कांग्रेस पार्टी के निर्देशों का पालन कर रहे हैं कोरोना महामारी में आम जनता का सेवा में लगे हुए हैं 


सेवादल जिलाध्यक्ष दिलीप बंजारा हमेशा आम जनता की दुख सुख के साथी हैं कोरोना महामारी के इस संकट में बंजारा जी हमेशा अपना सेवा देने में कमी नहीं करते हैं हमेशा सेवा के लिए तत्पर हैं 24 घंटा उपलब्ध रहते मानव सेवा ही उनकी जिंदगी का अर्थ है भोजन वितरण कार्यक्रम में जिला महामंत्री शोम वर्मा जी जिला महामंत्री एजाज खोकर जी जिला महामंत्री संजय यादव जी, पूर्व महिला अध्यक्ष ललिता सोनी जी शहर अध्यक्ष नूरजहां ब्लॉक  अध्यक्ष जलेश यादव जी, युवा नेता अजाज खोर जी


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️