राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने की मांग..


मुंगेली / छत्तीसगढ़  प्रदेश  संयोजक नागेश यदु के आवाहन पर आज पूरे छत्तीसगढ़ में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं मांग Covid  गाइडलाइन का पालन करते हुए घर से ही किया गया जिसमें मुंगेली जिला मैं भी मुंगेली जिला अध्यक्ष अशोक यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा मंच के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए प्रार्थना किया गया तथा आने वाली तीसरे वेब की तैयारी ताकि तीसरी वेब से बचा जा सके साथ ही मुंगेली जिला में कम से कम 200 से 500 Bed का विशेष सुविधा युक्त कोविड हॉस्पिटल निर्माण करने का भी मांग किया गया ताकि हमारे जिले के Covid पेशेंट को अन्य जिला या बिलासपुर  जाने की आवश्यकता ना पड़े इस बाबत माननीय मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से अपील किया गया इसी प्रकार जिला महामंत्री शेषनारायण  एवं जिला सचिव हेमंत यादव ने कहा आज के समय में covid के दृष्टिकोण से  स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करना हमारे उद्देश्य होना चाहिए इसलिए आज हम सभी ने माननीय मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री से अपील एवं मांग की है

इसीआ के साथ पूरे मुंगेली जिला के पदाधिकारी एवं सदस्य ने अपना समर्थन देते हुए घर से ही इसमें शामिल हुआ जिसमें मुख्य रुप से शेष नारायण. चंद्रप्रकाश. सुभाष ठाकुर ,भीष्मा जयसवाल, देव कुमार साहू, संजय ,अशोक, छोटू मुकेश साहू , रमेश, अनिल यादव कृष्णा ,व्यास, मितेश

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️