लॉक डाउन की दूसरी लहर से डर नहीं लगती साहब डर लगती है महंगाई और कालाबाजारी व्यापारियों से--------
मुंगेली / मुंगेली -छत्तीसगढ़ राज्य में कोविड-19 महामारी जैसे संक्रमण से लोग जूझती नजर आ रही है तो वही व्यापारियों द्वारा आम लोगों को आर्थिक रूप से गरीब बनानेे काम किया जा रहा है देखने को मिल रही है कि आम लोगों मे निराशाजनक चेहरा सामने आ रही हैं तो वही व्यापारियों की चेहरे में खुशमगन देखने को मिल रही है
कहीं ना कहीं कालाबाजारी का खेल बढ़ती नजर आ रही है। जिला प्रशासन की कार्यवाही का इंतजार
लॉकडाउन लगते ही जरूरत मंद सामग्रियों की दाम व्यापारियों द्वारा बढ़ा दी जाती है सामग्रियों की दाम पता करने पर लोगों को लॉकडाउन की बहाना बनाकर अनाप-शनाप दामों पर बेचकर अपनी जेब गरम किया जा रहा है और लोगों की जेब खाली।।
लॉकडाउन में घर चलाना पड़ी भारी तो वही कालाबाजारी व्यापारियों खुश मगन--
देखने को मिल रही है कि किराना दुकान या कपड़े की दुकान हाप सटर खोलकर किसी भी समय पर लोगों को अनाप-शनाप दामों पर समान बेचा जा रहा है । लोगों की मजबूरी बनी हुई है समान लेना तो व्यापारी इसकी फायदा उठाते अधिक दाम पर सामान बेची जा रही है
कमर तोड़ रही है फल फूल की व्यापारियों फल खाना हुआ मुश्किल-
तो वहीं पर फल फुल व्यापारियों के द्वारा शहर के चौक चौराहों पर जमकर ठेला लगाई जा रही है फल की दाम पूछने पर जैसे की आसमान में तारेऔर फल भी सही सलामत नहीं रहती एक-दो दिन की बची हुई फल को ठेले में अधिक दाम पर बेचने का काम किया जा रहा है ऐसे व्यापारियों पर नगर पालिका अधिकारी अंकुश क्यों नहीं लगाती
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें