जिला मुंगेली कांग्रेस सेवादल भारत रत्न स्वर्गीय श्री ‌राजीव गांधी जी के पुण्य तिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया जा रहा है द्वितीय दिन ,,मेरा बूथ कोरोना मुक्त.

मुंगेली / मुंगेली देश के पूर्व प्रधानमंत्री  राजीव गांधी के पुन्यतिथि को कांग्रेस ने प्रदेश भर में बलिदान दिवस एवं आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया इसी कड़ी में मुंगेली जिले के कांग्रेसियों ने भी इस अवसर पर अलग अलग तरीके से कोरोना   संक्रमण के प्रति लोगो को न सिर्फ सतर्क  करने का काम किया बल्कि उन्हें जागरूक करने प्रेरित भी किया ..इसके अलावा कांग्रेसियों के द्वारा जरूरत मन्दों कोरोना से बचने आवश्यक  मदद  भी पहुँचाई गई के तहत आज नागरिकों को सैनिटाइजर, मास्क दवाई की किट वितरित किया गया सभी कांग्रेसजन उपस्थित थे दिलीप बंजारा जिला अध्यक्ष कांग्रेस

सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप बंजारा मुंगेली 

सेवा दल ने कहा कि  हम जहां रहते हैं हम अपने बूथ रहकर लोगों को जागरूकता फैलाना वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करना समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहना मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ,श्री मोहन मरकाम जी प्रदेश अध्यक्ष कमेटी, सम्मानीय जिला प्रभारी मंत्री श्री टीएस बाबा जी  श्री शिव कुमार डेहरिया मंत्री , सभी मंत्री गण मिलकर छत्तीसगढ़ को करोना मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयासरत है राजीव गांधी जी के शहादत दिवस पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी ने किसानों को जो सौगात दिए हैं बहुत ही प्रशंसनीय है तारीफ ए काबिल है कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री मिला जिन्होंने हमेशा किसानों के हित में किसानों के पक्ष में अपनी बात रखें हैं उनकी मांग को पूरा करते आ रहे हैं राजीव गांधी योजना के तहत किसानों के खातों में करोड़ों रुपए देकर यह साबित हो गया कि वास्तव में छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री किसान हितेषी है बहुत-बहुत आभार मुख्यमंत्री  जी 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️