लॉकडाउन में परिवार के साथ ऑनलाइन मना रहे शादी सालगिरह पत्रकार अरविंद,सोसल मीडिया के माध्यम से आ रहे बधाई संदेश ...

मुंगेली/ लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण सभी अपने घरों में बंद हैं। वैसे देखा जाए तो परिवार के लिए यह समय बहुत अच्छा है हम सभी साथ में समय बिता रहे हैं। परिवार में जिन लोगों के जन्मदिन और शादी की सालगिरह पड़ रहीं हैं उन लोगों को थोड़ी निराशा हो रहा है। फिर भी क्योंकि परिवार साथ है तो सभी मिलकर दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

 कहीं आनलाइन उपहार मंगाए जा रहे हैं तो कहीं घर पर ही केक और तरह- तरह के व्यंजन बन रहे हैं।मुंगेली निवासी पत्रकार अरविंद कुमार ने बताया कि आज हमारी शादी सालगिरह है और सभी मिलकर घर पर ही सेलिब्रेशन कर रहे हैं। बीते साल भी ऐसा ही हुआ था। हमारी शादी सालगिरह था और लॉकडाउन था। उस समय भी हम लोगों ने घर पर ही सेलेब्रेशन किया था। क्योंकि अन्य कोई विकल्प ही नहीं है। इंटरनेट मीडिया पर पूरे परिवार मिलकर  हम लोगों को शुभकामनाएं दे रहे  हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️