ग्राम पंचायत बदरा 'ब' प्रधानमंत्री आवास में आवास मित्र चेतन कौशल द्वारा भारी भ्रष्टाचार का मामला सामने आया ........।

 Rupendra kumar ✍️ 

मुंगेली /पथरिया भारत सरकार के प्रमुख योजना प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित है जिसका मुख्य उद्देश्य प्रत्येक गरीब परिवार को पक्का मकान बनाना है ग्राम पंचायत बदरा ' व ' के आवास मित्र चेतन कौशल, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत बदरा ब के बहुत से हितग्राहियों का आवास स्वीकृत हुआ है जिसमें आवास मित्र चेतन कौशल के मां अमरिका बाई / मिलाप भी शामिल है जिसमें आवास मित्र के द्वारा अपने पद का दुरूपयोग करते हुए अपने मां के नाम का आवास निर्मित करना था लेकिन स्वयं आवास मित्र के पद पर होने के कारण आवास निर्मित ना कर किसी दुसरे के मकान का जीवों टैग कर प्रथम व द्वितीय किस्त की राशि का आहरण कर लिया गया है।

आवास मित्र चेतन कौशल क़े खिलाफ़ प्रधानमंत्री आवास गड़बड़ी मामले में पद से सेवा समाप्त करने एवं उनके खिलाफ़ FIR दर्ज करने जिलाधीश महोदय कों लिखित शिकायत


 ठीक उसी प्रकार अभी जिन हितग्राहियों का आवास बनना है जिनका आवास स्वीकृत है और पात्रता सूची में नाम दर्ज उन हितग्राहियों से योजना की राशि का शीघ्र हितग्राहियों के खाते में भूगतान करने / डलवाने के नाम से पैसे की वसूली कर जेब भर रहे है और पात्र हितग्राहियों का पंचायत भवन के सूचना पटल में सार्वजनिक चस्पा करना था वो आज तक नहीं किया गया है जिसकी जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव रोजगार सचिव से लेने पर कोई सूची नहीं है कहां जाता है और गुप्त तरीके से सूची में स्वीकृत हितग्राहियों के घर आवास योजना के तहत पैसे की मांग करता है और हितग्राहियों को कहां जाता है कि यदि इस बात की जानकारी किसी को होगा तो आपका आवास को काट देंगें और आपका आवास नहीं बनेगा क्योंकि किसका किसका आवास बनाना है और काटना है हमारे हाथ में है। इस प्रकार आवास मित्र, पंचायत सचिव, रोजगार सचिव सरपंच आपस में मिलिभगत कर महत्वकांक्षी आवास योजना का धज्जियां उडा रहें और सरकार को बदनाम कर रहे है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️