सतनामी समाज के अध्यक्ष बने धर्मेंद्र चतुर्वेदी

Rupendra kumar ✍️ 

मुंगेली // जिले के ग्राम पंचायत लालाकापा में सतनाम समाज की बैठक का आयोजित की गई

 जिसमें सर्वसम्मति से धर्मेंद्र चतुर्वेदी को सतनामी समाज  ग्राम पंचायत लालाकापा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया, बता दे यह सामाजिक कार्य में बहुत सक्रीय रहते है, और युवाओं में बहुत पकड़ रखते हैं, abvp के छात्र नेता भी रह चुके हैं जिला संयोजक से प्रांत छात्रावास प्रमुख भी रह चुके हैं अभी बीजेपी के युवा मोर्चा में है , इसी क्रम में उपाध्यक्ष देवचंद डाहीरे, रोशन चतुर्वेदी सचिव,  एकेश्वर् दिवाकर सह सचिव, सुरज डाहीरे कोषाअध्यक्ष को बनाया गया, इस अवसर पर राजेश ,सुनील, बिरेंद्र, सुभाष पात्रे, बलवंत मोहले, प्रदीप सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे,

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️