फुले फिल्म छत्तीसगढ़ी एवं पूरे भारत के शिनेमाघरो में संचालित करने के लिए मुंगेली जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन दिया गया

Rupendra kumar ✍️ 

मुंगेली //जिले में भीम रेजीमेंट द्वारा फुले फिल्म जिसका नीव समानता पर आधारित है जिसे छत्तीसगढ़ एवं पूरे भारत के सिनेमाघरो में संचालित करने के लिए जिला कलेक्टर के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विभाग को ज्ञापन जिला इकाई मुंगेली भीम रेजिमेंट  के द्वारा सौपा गया, मुख्य रूप से कुलदीप जांगड़े जिला अध्यक्ष मुंगेली भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ 

बढ़ती अपराध औरकनून व्यवस्थापर आवाज उठाते नजर आते हैं भी रजीमेंट मुंगेली 

नोबिल नवरंग जिला कार्यकारिणी दीपचंद गेंदले जिला मीडिया प्रभारी अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद बंजारा पूर्व जिला अध्यक्ष मुंगेली राजा घिरीतलहरे ब्लाक प्रभारी प्रदीप बर्मन योगेंद्र पात्रे दीपक बंजारेअजय भास्कर और अन्य साथी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️