भव्य महतारी महोत्सव का आयोजन कर नारी शक्ति को किया गया सम्मानीत........✍️🗞️

 Rupendra kumar...✍️🗞️

मुंगेली //  समाजसेवी संगठन के जिला अध्यक्ष  कांग्रेस नेता मनीष (ऋषभ)  के ग्राम छटन मे हिंद सेना  साहूद्वारा भव्य महतारी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे क्षेत्रिय महिला स्वसहायता समूह के महिलाओं एवं नारी शक्ति का श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मनित किया गया ,


 बिजातराय स्कूल के बच्चों के द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दीया गया .कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित जनपद पंचायत लोरमी के उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबू वैष्णव जी मंच को उद्बोधन करते हुए कहा नारी तू अबला नहीं ,खुद को तू पहचान, उठ खड़ी हो और लड़ तभी मिलेगा सम्मान,यह कहते हुए अयोजक मनीष के अयोजन की सराहना की ,सरपंच शकुंतला कुमंत साहू जी,बालाराम यादव जी, कार्यक्रम की अध्‍यक्षता कर रहे जिला पंचायत सदस्य रजनी सोनवानी जी,विशेष सहयोगी मोहन उपाध्याय जी,संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल मल्लाह जी सुश्री रेखा देवांगन जी,शाला समिति अध्यक्ष कमलेश प्रजापति जी,अंजलि देवांगन जी,पूर्व सरपंच मोहित डाहिरे जी, दबो पूर्व सरपंच लाला राम साहू जी, सम्भाग  संयोजक युवा कांग्रेस अमन साहू जी, हिंद सेना के जिला संयोजक खेमसिह साहू जी,छेदवा प्रजापति जी ,शिवकुमार साहू जी,राधेश्याम साहू जी, कु. जी,कल्याणी साहू,सुनीता, पूजा एवं क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ जन उपस्थित रहे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️