सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ, मूँगेली का वार्षिक सम्मेलन......।

 Rupendra kumar ✍️ 

छत्तीसगढ़ // प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के तत्वावधान में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मूँगेली का वार्षिक सम्मेलन एवं ज़िला कार्यकारिणी का गठन दिनाँक 22/12/2024 दिन रविवार को होटल पुनीत मूँगेली  में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की दीप प्रज्वलित के साथ किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रफुल कुमार प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता  रविंद्र तिवारी संरक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के द्वारा की गयी, 


  ज़िलाकार्यकारिणी सदस्य गठन  प्रक्रिया के उपरांत मुख्य अतिथि   प्रफुल पाल के द्वारा नव निर्वाचित ज़िलाध्यक्ष एवं सभी ज़िले और ब्लॉक के कार्यकारिणी  को माल्यार्पण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया एवं  प्रफुल्ल कुमार के द्वारा अपने उद्बोधन  में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को और अधिक संगठित हो कर पुनः नए जोश और ऊर्जा के साथ पदाधिकारियों का साथ देते हुए संगठन को मजबूती प्रदाय करने पर जोर दिया गया l एवं 4 वर्ष के अल्प अवधि के ऐतिसासिक कीर्तिमान स्थापित कर संगठन को बुलंदियों पर पंहुचाने में अहम योगदान देने वाले समस्त ज़िले के सभी प्रतिनिधियों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया 

 कार्यक्रम के अंत में ज़िलाध्यक्ष जितेन्द्र गौचंद के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित समस्त  ज़िले एवं प्रदेश के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारीयों यो को धन्यवाद ज्ञापित किया गया कार्यक्रम सफल बनाने तथा सभी को ऊर्जावान करने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ से प्रांतीय सूचना अधिकारी  विकास राठौर,  अमित कौशिक प्रांतीय सूचना अधिकारी ,  ओम कुर्रे प्रांतीय प्रचार सचिव डोम प्रकाश कश्यप अध्यक्ष RHO संघ मूँगेली पवन निर्मलकर अध्यक्ष NHM संघ मूँगेली,  डॉली नामदेव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ RHO संघ  मूँगेली,  चिंतामणि IT प्रकोष्ठ मूँगेली एवं ज़िले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️