भावी प्रबलपुर दावेदार सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हरिहरपुर से लाला राम दिवाकर लोगों में जनसंपर्क चालू......✍🏻🗞️

Rupendra kumar 

(   editor in chief )

छत्तीसगढ़ // मुंगेली// नगरी निकाय चुनाव पंचायत अंतर्गत सेतगंगा स्थित ग्राम पंचायत हरिहरपुर से लाला राम दिवाकर सरपंच पद के लिए दावेदारी कर रहा है लोगों में बाहरी बहुमत मिलते नजर आ रहा है। जिससे लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है सरपंच पद के दावेदारी करते हैं नजर आ रहे हैं हम जिससे ग्राम वासियों के चेहरे में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।



ग्राम पंचायत हरिहरपुर से सरपंच पद के लिए प्रबल दावेदार लाला राम दिवाकर.......✍️


लोगों में जनसंपर्क मिल रहा है लोगों की मानना है कि सरपंच पद के लिए लाला राम दिवाकर योग्य मिलनसार जुझारू एक ऐसा शख्स है । लोगों को आश्वासन देते हुए लालाराम दिवाकर सभी शासन की योजनाओं को सुविधा दिलाने का वादा कर रहा है ग्राम पंचायत में विकास की गंगा बहाने का काम करूंगा करने लोगों से  कि अपील. भारतीय जनता पार्टी मुंगेली मडल सेतगंगा शक्ति केंद्र का संयोजक का दायित्व भी निभा रहा है पार्टी में भी अच्छा दायित्व निभा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जिला पंचायत सदस्य पद निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 08 सेतगंगा से योग्य शिक्षित मिलनसार,अचना बंजारा इंजीनियर..... आम लोगों में मिल रहा है जन समर्थन..…...।

भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीकांत पाण्डेय को जिला पंचायत सदस्य बनाएं, विकास की गारंटी मेरी: अरविन्द सिंह राजपूत.....✍️🗞️

मुंगेली में नवीन शासकीय कृषि महाविद्यालय स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान..... युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रही है......✍️