ग्राम छुईहा पंचायत कारेसरा तालाब में अवैध कब्जा... व्यक्ति द्वारा वही प्रशासनिक अधिकारी मौन..... आखिर कौन सुनेगी ग्राम वासियों की गुहार.......✍🏻🗞️
Rupendra kumar ✍️ 😎
छत्तीसगढ़// मुंगेली // छत्तीसगढ़ प्रदेश में शासकीय जमीन अब कहीं पर भी बक्शा नहीं जा रहा है वही हम मुंगेली जिला की बात करें ।
शासकीय जमीन को घर बनाने और जमीन हथियाना के नियम से.......
थाना फास्टरपुर अंतर्गत ग्राम छुईहा पंचाय कारेंसरा में व्यक्ति के द्वारा शासकीय तालाब पर आसपास के जमीन को हथियाने की नीयत से घर निर्माण किया गया है। ग्राम वासी धीरपाल दिवाकर की विरोध ग्रामवासीय एवं सरपंच के द्वारा कलेक्टर राहुल देव मुंगेली को 1 वर्ष पूर्व शिकायत क्या गया था लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है।
कार्यवाही नहीं होने से कब्जाधारी व्यक्ति की मनोबल बढ़ाती दिख रही है....
ग्राम वासियों के द्वारा कलेक्टर एवं तहसीलदार व थाना फास्टरपुर में .................लिखित शिकायत किया गया था लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही देखने को नहीं मिला ...........✍️
ग्राम वासियों की दुख भरी समस्या इतना ही नहीं शासकीय तालाब पर भी ग्राम वासियों को नहाने नहीं दिया जाता है । कहीं हिम्मत जुटाकर नहाने चले जाते हैं।
तो अश्लील गाली और धमकी सामना करना पड़ता है । समस्त ग्रामवासी गंभीरता से लेते हुए बात को कलेक्टर मुंगेली को शिकायत देते हुए कार्यवाही की मांग की गई थी । लेकिन यह शिकायत पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं देखने को मिला अभी तक यथावत स्थिति में है। अब देखना यह है कि इस खबर के बाद कार्यवाही होती है या कागजी लिखा पोती।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें