18 दिसंबर को गिरौदपुरी धाम (बाबा जी के जन्मस्थल में आयोजित जयंती ......कार्यक्रम में होगे शामिल मुख्यमंत्री बड़ी धूम धाम से मनाया जाएगा जयंती....✍️🗞️
Rupendra kumar ✍️
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी 18 दिसंबर को गिरौदपुरी धाम (बाबा जी के जन्मस्थल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में होगे शामिल
बता दे कि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास के 268 वि जयंती के अवसर पर विष्णु देव साय जी बाबा गुरुघासीदास जन्मस्थल में आयोजित जयंती कार्यक्रम में होगे शामिल आयोजन समिति के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जन्मस्थली (बस्ती) में होने वाले भव्य जयंती कार्यक्रम 18 दिसंबर 2024 में मुख्यअतिथि के रूप में आज आमंत्रण स्वीकार किया गया एवं गिरौदपुरी धाम के सर्वांगीण विकास हेतु सराहनीय आश्वासन भी दिया गया, जिसके लिए गिरौदपुरी धाम मेला समिति के द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी महोदय का बहुत बहुत धन्यवाद। आभार व्यक्त किया गया और साथ मे पुन्नू लाल मोहले जी (विधायक मुंगेली), गुरु खुशवंत साहेब जी (विधायक आरंग) का सराहनीय योगदान के लिए सादर धन्यवाद किया गया वही इस अवसर पर रामकुमार मिरी जी, सुखदास रत्नाकर जी विजय शास्त्री जी प्रदीप रात्रे जी प्रेम कुमार मिरी जी योगेश कुमार मिरी जी व अन्य सामाजिक कार्यकर्ता शामिल रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें