अध्यक्ष धनलाल देश लहरे ने डॉ... श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उन्हें किया नमन....
छत्तीसगढ़ / बेमेतरा/ नवागढ़ पंचायत अध्यक्ष मारो धनलाल देश लहरे ने डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती 06 जुलाई को उन्हें नमन किया कहां देश की एकता को और अधिक मजबूत करने की दिशा में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की द्वितीय प्रयासों के लिए प्रत्येक भर्ती उनका श्रेणी है।
नगर पालिका अध्यक्ष मारो धनलाल दशहरे ने श्यामा प्रसादमुखर्जी जी कि जयंती किया नमन....
डॉ श्यामा मुखर्जी ने भारत की प्रति के लिए कड़ी मेहनत की और एक मजबूत तथा समृद्धि राष्ट्र का सपना देखा हम उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबंध्द है उन्होंने भारतीय राजनीति और सामाजिक के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उनके विचारों और आदर्श आज भी हमें प्रेरित करते हैं उनके आदर्शों पर चलते हुए हम एक समृद्धि और सशक्त भारत के निर्माण के लिए संकल्पित हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें